35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर आज से

रांची : झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स व जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर शुक्रवार से शुरू हो रहा है. मोरहाबादी मैदान में आयोजित मेले का उदघाटन शुक्रवार की शाम पांच बजे नगर विकास मंत्री सीपी सिंह करेंगे. फेयर में झारखंड सरकार के कंज्यूमर अफेयर, उद्योग, जैपिट (आइटी), भूतत्व, […]

रांची : झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स व जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर शुक्रवार से शुरू हो रहा है. मोरहाबादी मैदान में आयोजित मेले का उदघाटन शुक्रवार की शाम पांच बजे नगर विकास मंत्री सीपी सिंह करेंगे.
फेयर में झारखंड सरकार के कंज्यूमर अफेयर, उद्योग, जैपिट (आइटी), भूतत्व, नगर विकास, सोशल वेलफेयर और स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल लगाये जायेंगे. इसके अलावा मेले में झारखंड, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक सरकार के टूरिज्म विभाग के स्टॉल भी लगेंगे. तमिलनाडु सरकार द्वारा हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट आइटम की प्रदर्शनी की जायेगी. अफगानिस्तान के व्यवसायियों का विश्व प्रसिद्ध ड्राइ फ्रूट भी मिलेगा. इसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश, टर्की सहित अन्य देशों के व्यवसायी भी हिस्सा लेंगे.
तीन बजे से घूम सकेंगे आम लोग
घूमने का समय शाम तीन बजे से रात्रि 9.30 बजे तक होगा. इसमें बीएमडब्ल्यू, टाटा मोटर्स और मारूति कंपनी भी हिस्सा ले रही है. फेयर 14 मार्च तक चलेगा. इसमें झारखंड चेंबर के अलावा क्रेडाई, रासमा, बंगाल चेंबर, जेसिया सहित अन्य संस्थाएं मुख्य पार्टनर की भूमिका में हैं.
पूरा पवेलियन वातानुकूलित होगा. इसमें देश-विदेश के व्यवसायी स्टॉल लगायेंगे. फेयर को लेकर गुरुवार को चेंबर भवन में बैठक हुई. बैठक में चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा, उपाध्यक्ष कुणाल अजमानी, महासचिव विनय अग्रवाल, सह सचिव आनंद गोयल, राहुल मारू, जीएस मार्केटिंग के चेयरमैन प्रकाश शाह, को-चेयरमेन सुपर्णा डी गुप्ता, चंदन चटर्जी, प्रसेनजीत दत्ता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें