27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदाधिकारियों ने कार्यभार संभाला

रांची : जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने गुरुवार से कार्यभार संभाल लिया. इसे लेकर गुरुवार को बार एसोसिएशन के भवन में समारोह हुआ. मौके पर सेकरेटरी रोहित रंजन प्रसाद ने कहा कि जिस विश्वास से नव निर्वाचित कमेटी को लाया गया है, वे उसे पूरा करेंगे. अधिवक्ता हित सर्वोपरि है. जिन्हें भी समस्या […]

रांची : जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने गुरुवार से कार्यभार संभाल लिया. इसे लेकर गुरुवार को बार एसोसिएशन के भवन में समारोह हुआ. मौके पर सेकरेटरी रोहित रंजन प्रसाद ने कहा कि जिस विश्वास से नव निर्वाचित कमेटी को लाया गया है, वे उसे पूरा करेंगे. अधिवक्ता हित सर्वोपरि है. जिन्हें भी समस्या हो, वे आकर मिलें. अधिवक्ताअों के सामूहिक प्रयास से बार एसोसिएशन को झारखंड में अलग पहचान दिलाने का प्रयास होगा.
अध्यक्ष लालमुनि साहू ने भी अधिवक्ताअों के हित में काम करने की बात कही. कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष शंभुनाथ अग्रवाल ने नये पदाधिकारियों को शुभकामना दी. वहीं मेडिक्लेम, डेथक्लेम सहित अन्य कार्यों के लंबित रहने की वजह से हो रही समस्याअों की जानकारी दी. इस अवसर पर शशाधर डे, सतीश वर्मा, चुनाव संचालन समिति के पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, रामानुज तिवारी, अजय तिवारी सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे.
पूर्व में स्टेट बार काउंसिल ने चुनाव को अवैध घोषित कर दिया था. गुरुवार को जिस कमेटी ने पदभार ग्रहण किया है उसके बारे में अधिवक्ताअों के बीच चर्चा थी कि यह एडहॉक कमेटी है जिसे स्टेट बार काउंसिल ने अगले निर्देश तक काम करने के लिए अधिकृत किया है.
कार्यभार ग्रहण करने के दौरान एक अधिवक्ता ने सवाल उठाया भी कि काम पारदर्शिता के साथ हो. क्योंकि कोई भी जानकारी अधिकृत स्रोत से नहीं मिल पा रही है. इस पर पदाधिकारियों ने कहा कि आज कार्यक्रम हो जाने दे सवाल बाद में करें.
आज सफेद पट्टी बांध कर काम करेंगे अधिवक्ता
सिविल कोर्ट के अधिवक्ता बार काउंसिल के निर्देश पर चार मार्च को सफेद पट्टी बांधकर काम करेंगे. बोकारो के अधिवक्ता नीतेश प्रसाद की हत्या के विरोध में यह निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें