24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैलगाड़ी से पहुंचे झाविमो विधायक

रांची: शुक्रवार को झाविमो विधायक बैलगाड़ी पर सवार हो कर विधानसभा पहुंचे. विधायक दल के नेता प्रदीप यादव बैल हांकते हुए अपने चार विधायकों को बैलगाड़ी पर लेकर विधानसभा के पोर्टिको तक पहुंच गये. झाविमो विधायक सरकार के विकास की धीमी गति के विरोध में बैलगाड़ी की सवारी कर रहे थे. विधायक निर्भय शाहबादी, फूलचंद […]

रांची: शुक्रवार को झाविमो विधायक बैलगाड़ी पर सवार हो कर विधानसभा पहुंचे. विधायक दल के नेता प्रदीप यादव बैल हांकते हुए अपने चार विधायकों को बैलगाड़ी पर लेकर विधानसभा के पोर्टिको तक पहुंच गये. झाविमो विधायक सरकार के विकास की धीमी गति के विरोध में बैलगाड़ी की सवारी कर रहे थे. विधायक निर्भय शाहबादी, फूलचंद मंडल, जयप्रकाश भोक्ता और चंद्रिका महथा सवार थे.

बैलगाड़ी पर सवार होकर विधानसभा पहुंचने के मामले को स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने गंभीरता से लिया है. विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर एक मार्शल सहित विधानसभा के पांच कर्मी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. इधर, जिला पुलिस ने भी जांच के लिए कमेटी बना दी है. एसएसपी भीम सेन टूटी ने बताया कि हटिया डीएसपी निशा मुरमू को मामले की जांच की जिम्मेवारी दी गयी है. डीएसपी की रिपोर्ट में जिन पुलिसकर्मियों को दोषी पाया जायेगा, कार्रवाई होगी. स्पीकर के मुताबिक झाविमो विधायकों का मामला सदाचार समिति को सौंपा जायेगा. इधर, स्पीकर ने गृह सचिव, डीजीपी, डीसी और एसपी से पूरे मामले में जानकारी मांगी.

..कल कोई हेलीकॉप्टर से उतर जायेगा : स्पीकर
विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने कहा है कि मामला गंभीर है. विधानसभा की सुरक्षा में चूक हुई है. बैलगाड़ी से इस तरह से आना स्वीकार्य नहीं है. सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता है. आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं. संसद पर हमला हुआ है. आज जो कुछ हुआ, नहीं होना चाहिए. कोई बैलगाड़ी से आ जायेगा. किसी को मन करेगा, तो जेसीबी या हाइवा से आ जायेगा. कल कोई हेलीकॉप्टर से उतरना चाहेगा. यह सबकुछ मीडिया का ध्यान खींचने के लिए किया जाता है. खिलवाड़ कर अखबरों में फोटो छपवाना चाहते हैं. सुरक्षा में चूक हुई है, इसके लिए जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई होगी. यह पूछने पर कि सुरक्षाकर्मियों पर तो कार्रवाई होगी. विधायकों पर कौन कार्रवाई करेगा. श्री भोक्ता ने कहा कि उसे भी देखेंगे. विधायकों का मामला सदाचार समिति को भेज जायेगा.

बैलगाड़ी पुरानी, गरीबों की सवारी, लाइसेंस नहीं होता
झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा है कि वह सरकार का विरोध कर रहे थे. विधानसभा के सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई कर मुद्दों का पक्ष कमजोर करना है. सरकार के विकास की धीमी गति का हम विरोध करने के लिए पहुंचे थे. सुरक्षाकर्मियों को निलंबित करना गलत है. श्री यादव ने कहा कि विधानसभा जाने के लिए कोई मैन्यूल नहीं है. जिसके पास जो सवारी होगी, जायेगा. लोग रिक्शा से विधानसभा जाते हैं. बग्धी से पहुंचते हैं. कुछ दिनों पहले बंधु तिर्की खुली जीप को सजा-धजा कर पहुंचे थे. बैलगाड़ी पुरानी और गरीबों को सवारी है. इसका लाइसेंस नहीं होता है. इससे आने पर कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. माले विधायक विनोद सिंह ने भी कहा बंगाल में विधायक रिक्शा से आते रहे हैं. कौन किससे आता है, यह मायने नहीं रखता है. सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई सही नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें