इस दौरान डीएसपी मुकेश कुमार व नामकुम इंस्पेक्टर राजेंद्र दुबे भी उपस्थित थे़ ग्रामीण एसपी ने बताया कि पप्पू राम व अशोक राम दोस्त थे. एक अगस्त 2015 करे पप्पू राम के भाई रवि राम की हत्या हुई थी़ इस हत्या में रवि राम की पत्नी का हाथ था. अशोक राम ने पप्पू को बताया था कि वह मृतक की पत्नी का पता जानता है, लेकिन पूछने परअशोक राम टालमटोल कर रहा था़ इसी कारण पप्पू ने गत 23 जनवरी को अशोक को तीन गोली मारी थी. दो गोली उसके गले में, जबकि एक गोली जबड़े में लगी थी. उसे रिम्स में भरती कराया गया है़ वर्तमान में उसकी स्थिति खतरे के बाहर है़ घायल के बयान पर 24 जनवरी को नामकुम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़ एक मार्च को पप्पू राम को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वह लोअर बाजार थाना से जेल जा चुका है़
Advertisement
दोस्त को गोली मारनेवाला खिजरी से गिरफ्तार
रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के महुआ टोली में अशोक राम पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने पप्पू राम नामक युवक को खिजरी से गिरफ्तार किया गया है़ उसके पास से एक देसी कट्टा व एक गोली बरामद की गयी है. यह जानकारी ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने बुधवार को दी़. इस दौरान डीएसपी मुकेश […]
रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के महुआ टोली में अशोक राम पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने पप्पू राम नामक युवक को खिजरी से गिरफ्तार किया गया है़ उसके पास से एक देसी कट्टा व एक गोली बरामद की गयी है. यह जानकारी ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने बुधवार को दी़.
इस दौरान डीएसपी मुकेश कुमार व नामकुम इंस्पेक्टर राजेंद्र दुबे भी उपस्थित थे़ ग्रामीण एसपी ने बताया कि पप्पू राम व अशोक राम दोस्त थे. एक अगस्त 2015 करे पप्पू राम के भाई रवि राम की हत्या हुई थी़ इस हत्या में रवि राम की पत्नी का हाथ था. अशोक राम ने पप्पू को बताया था कि वह मृतक की पत्नी का पता जानता है, लेकिन पूछने परअशोक राम टालमटोल कर रहा था़ इसी कारण पप्पू ने गत 23 जनवरी को अशोक को तीन गोली मारी थी. दो गोली उसके गले में, जबकि एक गोली जबड़े में लगी थी. उसे रिम्स में भरती कराया गया है़ वर्तमान में उसकी स्थिति खतरे के बाहर है़ घायल के बयान पर 24 जनवरी को नामकुम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़ एक मार्च को पप्पू राम को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वह लोअर बाजार थाना से जेल जा चुका है़
जमीन विवाद से संबंधित मामले की भी हो रही है जांच
रांची. व्यवसायी राजू मंडल के अपहरण के पीछे कहीं जमीन से जुड़ा कोई विवाद तो नहीं, पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है. आरंभिक जांच में पुलिस को एक नयी जानकारी मिली है. बताया जाता है कि गांव में एक जमीन को लेकर राजू मंडल का विवाद चल रहा था, लेकिन विवाद किन लोगों के साथ चल रहा था, पुलिस इस बिंदु पर गहराई से जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement