रांची : सदर डीएसपी ने गोंदा थाना स्थित अपने कार्यालय में पेट्रोल पंप संचालकों और प्रतिनिधियों के साथ बैठक की़ बैठक में गोंदा, बरियातू, सदर व बीआइटी मेसरा ओपी क्षेत्र में आनेवाले 15 में से 11 पेट्रोल पंप के संचालकों ने हिस्सा लिया. बैठक में पेट्रोल पंप की सुरक्षा समेत अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा […]
रांची : सदर डीएसपी ने गोंदा थाना स्थित अपने कार्यालय में पेट्रोल पंप संचालकों और प्रतिनिधियों के साथ बैठक की़ बैठक में गोंदा, बरियातू, सदर व बीआइटी मेसरा ओपी क्षेत्र में आनेवाले 15 में से 11 पेट्रोल पंप के संचालकों ने हिस्सा लिया. बैठक में पेट्रोल पंप की सुरक्षा समेत अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. बैठक में कहा गया कि बीआइटी मेसरा ओपी क्षेत्र के गेतलातू पेट्रोल पंप में सीसीटीवी कैमरा नहीं है.
डीएसपी ने वहां सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया. इसके अलावा प्रतिनिधियों को पेट्रोल पंप के बाहर रोड को कवर करते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाने, पेट्रोप पंप में पुलिस के अधिकारियों व संबंधित थाना प्रभारी का नंबर डिस्प्ले करने का निर्देश दिया गया़.
वहीं टाइगर मोबाइल द्वारा सहयोग नहीं करने व सुरक्षा मुहैया नहीं कराने सबंधित जानकारी तुरंत वरीय अधिकारियों को देने की बात कही गयी़ प्रतिनिधियों ने बताया कि टाइगर मोबाइल की ओर से बैंक में रुपये जमा कराने के दौरान सुरक्षा मुहैया करायी जा रही है़ बैठक डीएसपी ने कहा कि सुरक्षा को लेकर पुलिस गंभीरता बरत रही है. किसी भी हाल में क्षेत्र में अपराध को रोकना उनकी प्राथमिकता है.