Advertisement
प्राकृतिक आपदा इंश्याेरेंस प्रीमियम में 50% की वृिद्ध
रांची : प्राकृतिक आपदाओं से हाेनेवाली क्षति की प्रीमियम दर में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी होनेवाली है. नयी दरें एक मार्च, 2016 से लागू होगी. इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड एवं चेन्नई में आयी भारी बाढ़ एवं तबाही है. इन आपदाओं से सभी बीमा कंपनियों को काफी नुकसान हुआ था, जिसके बाद यह […]
रांची : प्राकृतिक आपदाओं से हाेनेवाली क्षति की प्रीमियम दर में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी होनेवाली है. नयी दरें एक मार्च, 2016 से लागू होगी. इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड एवं चेन्नई में आयी भारी बाढ़ एवं तबाही है. इन आपदाओं से सभी बीमा कंपनियों को काफी नुकसान हुआ था, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है.
प्राकृतिक आपदाओं का कवर अग्नि बीमा पॉलिसी के साथ दिया जाता है. फलस्वरूप अग्नि बीमा की प्रीमियम दर में बढ़ोतरी हो जायेगी. यह बढ़ोतरी सरकारी व निजी सभी बीमा कंपनियों पर समान रूप से लागू होगा. प्राकृतिक आपदाओं में आंधी-तूफान, बाढ़, जलजमाव आदि कवर होता है.
द ओरियंटल इंश्योरेंस के वरीय मंडलीय प्रबंधक आलोक कुमार सिंह ने कहा कि इन प्रीमियम दरों में 50 प्रतिशत का इजाफा होनेवाला है. बढ़ा हुआ प्रीमियम दर एक मार्च से लागू होगा.
इसे ऐसे समझें
कैटेगरी इंश्योरेंस प्रीमियम पहले अब
मकान 50 लाख 250 375
मकान एक करोड़ 500 750
होटल, शॉप 50 लाख 375 562.50
होटल, शॉप एक करोड़ 750 1125
इंडस्ट्रीज 50 लाख 625 937.50
इंडस्ट्रीज एक करोड़ 1250 1875
गोदाम 50 लाख 625 937.50
गोदाम एक करोड़ 1250 1875
इंजीनियरिंग 50 लाख 750 1125
इंजीनियरिंग एक करोड़ 1500 2250
नोट : इस प्रीमियम दर में 14.5% सर्विस टैक्स अलग से लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement