Advertisement
आज से रंगरेज गली नो पार्किंग जोन
रांची : अपर बाजार का दीनबंधु लेन(रंगरेज गली) को ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चोथे ने नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया है़ अब वहां वाहन नहीं लगेंगे. इस बारे में एक मार्च को आदेश पारित कर दिया गया है़ दो मार्च से आदेश लागू करने का निर्देश दिया गया है़. ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो, राधा […]
रांची : अपर बाजार का दीनबंधु लेन(रंगरेज गली) को ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चोथे ने नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया है़ अब वहां वाहन नहीं लगेंगे. इस बारे में एक मार्च को आदेश पारित कर दिया गया है़ दो मार्च से आदेश लागू करने का निर्देश दिया गया है़.
ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो, राधा प्रेम किशोर, इंस्पेक्टर हेलन सोय, ट्रैफिक थाना प्रभारी कोतवाली को दीनबंधु लेन(रंगरेज गली) में वाहन नहीं लगने देने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है़ .
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि दीनबंधु लेन के सभी दुकानदार व स्थानीय लोगों ने लिखित आवेदन दीनबंधु लेन मर्चेंट एसोसिएशन को सौंपा था़, जिसमें उल्लेख किया गया था कि रंगरेज गली को नो पार्किंग जोन घोषित किया जाये. उस आवेदन को एसोसिएशन ने ट्रैफिक एसपी को दिया़ आवेदन पर विचार करते हुए दीनबंधु लेन(रंगरेज गली) को नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया गया़ दो मार्च से दुकानदार व स्थानीय लोगाें का किसी प्रकार का निजी वाहन दीनबंधु लेन(रंगरेज गली) में नहीं लगायेंगे़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement