रांची: पीएलएफआइ के नाबालिग उग्रवादी की निशानदेही पर खूंटी एसडीपीओ रणवीर सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को खूंटी के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने दो डीबीएल गन, 45 गोली और आठ खोखे बरामद किये हैं. उसने पुलिस के सामने रनिया और मारंगहादा में दो हत्याकांड में संलिप्तता की बात स्वीकार […]
रांची: पीएलएफआइ के नाबालिग उग्रवादी की निशानदेही पर खूंटी एसडीपीओ रणवीर सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को खूंटी के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने दो डीबीएल गन, 45 गोली और आठ खोखे बरामद किये हैं. उसने पुलिस के सामने रनिया और मारंगहादा में दो हत्याकांड में संलिप्तता की बात स्वीकार कर ली है. पुलिस उसकी निशानदेही पर कुछ अन्य स्थानों पर भी छापेमारी कर रही है. पुलिस के अनुसार वह पीएफआइ के उग्रवादी जीदन गुड़िया दस्ते के साथ चलता था. कुछ अन्य कांडों में भी उसकी संलिप्तता हो सकती है. उससे विस्तार से पूछताछ भी की जा रही है.
पुलिस के अनुसार वह करीब दो वर्ष पूर्व संगठन में शामिल हुआ था. वह घर से पंजाब नौकरी के लिए जाने के नाम पर निकला था, लेकिन पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन में शामिल हो गया. उल्लेखनीय है कि नाबालिग उग्रवादी की तलाश में पुलिस खूंटी के देवगांव में छापेमारी करती थी, लेकिन वह फरार चल रहा था. इस वजह से गांववालों को परेशानी होती थी. सोमवार की सुबह गांव के लोगों को सूचना मिली कि नाबालिग उग्रवादी अपर हटिया के पीठिया टोली स्थित एक घर में है.
सोमवार की सुबह बाइक पर सवार कुछ लोग पीठियाटोली निवासी सुशील के घर पहुंचे और नाबालिग उग्रवादी को अपने साथ उठा ले गये. सूचना मिलने पर पुलिस उसे खूंटी के देवगांव से बरामद कर लिया.