35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों का स्थानांतरण रोका, 12 दिन बाद ही फैसले से पलटा गया विवि प्रशासन

रांची: रांची विवि प्रशासन 12 दिन के बाद ही अपने फैसले से पलट गया. कुलपति ने 18 फरवरी को रांची विवि अंतर्गत लगभग 43 शिक्षकों का स्थानांतरण किया था, जिसमें सभी नवांगीभूत कॉलेज के शिक्षक शामिल थे. विवि ने अपना फैसला बदलते हुए एक मार्च को पुन: नयी सूची जारी करते हुए शिक्षकों को यथास्थान […]

रांची: रांची विवि प्रशासन 12 दिन के बाद ही अपने फैसले से पलट गया. कुलपति ने 18 फरवरी को रांची विवि अंतर्गत लगभग 43 शिक्षकों का स्थानांतरण किया था, जिसमें सभी नवांगीभूत कॉलेज के शिक्षक शामिल थे. विवि ने अपना फैसला बदलते हुए एक मार्च को पुन: नयी सूची जारी करते हुए शिक्षकों को यथास्थान पर ही रहने दिया.

कुलपति के आदेश पर अधिसूचना भी जारी कर दी गयी. हालांकि विवि ने मृत शिक्षकों को सूची से हटा दिया. स्थानांतरण सूची व प्रतिनियुक्ति सूची अलग-अलग जारी की है.

नयी स्थानांतरण सूची
नाम कहां गये
डॉ बीके सिन्हा एसएस मेमोरियल
डॉ श्रुति चौधरी आरएलएसवाइ
डॉ एनके महतो रांची कॉलेज
डॉ जीके सिंह रांची कॉलेज
डॉ शशि बाला कौर रांची कॉलेज
डॉ स्नेह प्रभा महतो मारवाड़ी कॉलेज
डॉ एक्यू कुरैशी बीएस लोहरदगा
डीएम हांसदा केसीबी कॉलेज बेड़ो
खलिल अहमद केअो कॉलेज गुमला
कविता कुमारी आरएलएसवाइ
एलजीएन शाहदेव पीजी भूगोल
पंकज कुमार रांची कॉलेज
डॉ इंदु साहा मारवाड़ी कॉलेज
डॉ श्रवण कु सिंह एसएस मेमोरियल
डॉ अशोक कु सिंह डोरंडा कॉलेज
डॉ रजनी टोप्पो डोरंडा कॉलेज
डॉ जगदीश कु महतो जेएन कॉलेज धुर्वा
डॉ प्रभात कु सिंह पीजी समाजशास्त्र
डॉ सुरेंद्र पांडेय पीजी समाजशास्त्र
डॉ बीके मिश्रा पीजी संस्कृत
डॉ महाराज सिंह जेएन कॉलेज धुर्वा
डॉ सुदेश कु साहू एसएस मेमोरियल
निखत सुलताना मारवाड़ी कॉलेज
डॉ त्रिवेणी नाथ साहू पीजी टीआरएल
डॉ एचके चौरसिया जेएन कॉलेज धुर्वा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें