इसी कड़ी में संजय यादव ने मंगलवार को विधानसभा परिसर में जाकर नेता प्रतिपक्ष सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से मुलाकात की और गोड्डा उपचुनाव में राजद को समर्थन देने का आग्रह किया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए संजय यादव ने कहा कि बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी महागंठबंधन बनेगा, ऐसी मुझे उम्मीद है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें सहयोग का भरोसा दिया है. हेमंत सोरेन ने भी सकारात्मक रुख दिखाया है.
उन्होंने कहा कि झामुमो और राजद का पुराना साथ है़ उम्मीद है कि इस उपचुनाव में भी फांसीवादी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सभी समान विचारधारा वाले दल एक मंच पर आयेंगे. अगले सप्ताह गोड्डा में राजद का प्रमंडलीय और विधानसभा सम्मेलन होगा. इसमें पार्टी के झारखंड प्रभारी जय प्रकाश यादव, राज्यसभा संसद प्रेमचंद्र गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी, प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता जुटेंगे.