27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफायर इंटरनेशनल हत्याकांड : नाजिया के पुत्र ने विनय को दी थी धमकी, तुम्हारी हत्या कर दूंगा

रांची: सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो की हत्या की जांच के दौरान सीआइडी को कुछ नयी जानकारियां मिली हैं. सीआइडी के अफसरों के अनुसार विनय की हत्या से 20 दिन पूर्व स्कूल परिसर में ही नाजिया के पुत्र ने विनय को धमकी देते हुए कहा था-मेरी बहन से साथ रहना और घूमना छोड़ […]

रांची: सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो की हत्या की जांच के दौरान सीआइडी को कुछ नयी जानकारियां मिली हैं. सीआइडी के अफसरों के अनुसार विनय की हत्या से 20 दिन पूर्व स्कूल परिसर में ही नाजिया के पुत्र ने विनय को धमकी देते हुए कहा था-मेरी बहन से साथ रहना और घूमना छोड़ दो, नहीं तो मैं तुम्हारी हत्या कर दूंगा.

जांच के दौरान नाजिया के पुत्र द्वारा धमकी देने की जानकारी स्कूल के कुछ छात्रों ने भी सीआइडी के अधिकारियों को दी है. इसके अलावा आरंभिक जांच के दौरान सीआइडी की टीम ने नाजिया के घर से फिंगर प्रिंट के जो नमूने जांच के लिए एकत्र किये थे, उनमें से एक फिंगर प्रिंट विनय का है. वाइपर में नाजिया की पुत्री के फिंगर प्रिंट मिले हैं. इससे इसकी पुष्टि हुई है कि घटना के दिन विनय नाजिया के घर में गया था. वाइपर में जो फिंगर प्रिंट मिले हैं, उससे सीआइडी के अधिकारियों को इस बात पर आशंका है कि घटना के बाद खून साफ करने के लिए नाजिया की पुत्री ने वाइपर का इस्तेमाल किया होगा.


सीआइडी और पुलिस के अफसरों के अनुसार घटना स्थल और उसके आसपास से बरामद खून के जो नमूने जांच के लिए एफएसल के पास भेजे गये थे, उसके संबंध में एफएसल की रिपोर्ट अभी पुलिस और सीआइडी के अफसरों को नहीं मिली है. एफएसल की रिपोर्ट मिलने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि खून विनय का था या नहीं और साफ करने में वाइपर का इस्तेमाल हुआ था या नहीं. एफएसल की फाइनल रिपोर्ट दो दिनों के अंदर पुलिस और सीआइडी के अफसरों को मिलने की संभावना है. रिपोर्ट मिलने के बाद हत्याकांड में शामिल सभी के खिलाफ फाइनल रिपोर्ट तैयार की जायेगी. आरंभिक जांच के दौरान सीआइडी के अफसरों को जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार नाजिया के पुत्र ने विनय को घर में बुलाया था. तब भी उसने विनय से कहा था, मेरी बहन का साथ छोड़ दो. इसे लेकर ही दोनों के बीच विवाद होने लगा. विवाद होने के बाद नाजिया के पुत्र ने विनय के साथ मारपीट की. जब विनय भागने लगा, तब उसे पकड़ कर नाजिया के पुत्र ने दीवार पर पटक दिया, जिससे उसके सिर में गंभरी चोट लगी. बाद में उसे जमीन पर पटक दिया गया, जिससे उसके सिर से खून गिरने लगा और वह बेहोश हो गया. घटना के दौरान जब नाजिया और उसकी पुत्री की नींद खुली, तब दोनों ने विनय काे उठा कर उसे नीचे फेंकने में सहयोग किया. नाजिया के पुत्र ने घटना की जानकारी अपने पिता को फोन पर दी, लेकिन पिता ने कहा : जो हो गया, उसे भूल जाओ.
कई बार लिया गया है छात्र और शिक्षक का बयान
उल्लेखनीय है कि हत्याकांड के बाद पुलिस और सीआइडी की टीम गठित की गयी थी. मामले में जांच में सहयोग करने के लिए सीआइडी के अधिकारी भी अलग से जांच कर रहे हैं. सीआइडी के अफसर अभी तक कई बार स्कूल जाकर छात्र और शिक्षक का बयान ले चुके हैं, जिससे यह साबित हो चुका है विनय का संबंध नाजिया की पुत्री से था. इसे लेकर नाजिया का पुत्र हमेशा खफा रहता था.पूर्व में पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने नाजिया का पुत्र हत्याकांड में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार कर चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें