जांच के दौरान नाजिया के पुत्र द्वारा धमकी देने की जानकारी स्कूल के कुछ छात्रों ने भी सीआइडी के अधिकारियों को दी है. इसके अलावा आरंभिक जांच के दौरान सीआइडी की टीम ने नाजिया के घर से फिंगर प्रिंट के जो नमूने जांच के लिए एकत्र किये थे, उनमें से एक फिंगर प्रिंट विनय का है. वाइपर में नाजिया की पुत्री के फिंगर प्रिंट मिले हैं. इससे इसकी पुष्टि हुई है कि घटना के दिन विनय नाजिया के घर में गया था. वाइपर में जो फिंगर प्रिंट मिले हैं, उससे सीआइडी के अधिकारियों को इस बात पर आशंका है कि घटना के बाद खून साफ करने के लिए नाजिया की पुत्री ने वाइपर का इस्तेमाल किया होगा.
सीआइडी और पुलिस के अफसरों के अनुसार घटना स्थल और उसके आसपास से बरामद खून के जो नमूने जांच के लिए एफएसल के पास भेजे गये थे, उसके संबंध में एफएसल की रिपोर्ट अभी पुलिस और सीआइडी के अफसरों को नहीं मिली है. एफएसल की रिपोर्ट मिलने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि खून विनय का था या नहीं और साफ करने में वाइपर का इस्तेमाल हुआ था या नहीं. एफएसल की फाइनल रिपोर्ट दो दिनों के अंदर पुलिस और सीआइडी के अफसरों को मिलने की संभावना है. रिपोर्ट मिलने के बाद हत्याकांड में शामिल सभी के खिलाफ फाइनल रिपोर्ट तैयार की जायेगी. आरंभिक जांच के दौरान सीआइडी के अफसरों को जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार नाजिया के पुत्र ने विनय को घर में बुलाया था. तब भी उसने विनय से कहा था, मेरी बहन का साथ छोड़ दो. इसे लेकर ही दोनों के बीच विवाद होने लगा. विवाद होने के बाद नाजिया के पुत्र ने विनय के साथ मारपीट की. जब विनय भागने लगा, तब उसे पकड़ कर नाजिया के पुत्र ने दीवार पर पटक दिया, जिससे उसके सिर में गंभरी चोट लगी. बाद में उसे जमीन पर पटक दिया गया, जिससे उसके सिर से खून गिरने लगा और वह बेहोश हो गया. घटना के दौरान जब नाजिया और उसकी पुत्री की नींद खुली, तब दोनों ने विनय काे उठा कर उसे नीचे फेंकने में सहयोग किया. नाजिया के पुत्र ने घटना की जानकारी अपने पिता को फोन पर दी, लेकिन पिता ने कहा : जो हो गया, उसे भूल जाओ.