रांची. झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा की बैठक रविवार को रेडियम रोड स्थित होटल आलोका में हुई. बैठक में मोरचा के अध्यक्ष महेश्वर साहू ने कहा कि वैश्य समाज की मांगों को लेकर 30 मार्च को राज्य के सभी जिला मुख्यालयाें में मशाल जुलूस निकाला जायेगा और 31 मार्च को झारखंड बंद कराया जायेगा. श्री साहू ने कहा कि इससे पहले पूरे राज्य में आरक्षण बढ़ाओ-अधिकार दो रथ निकाल कर लोगों को जागरूक किया जायेगा.
मोरचा की नयी कार्य समिति गठित
इस दौरान मोरचा की नयी कार्य समिति का गठन किया गया़ मुरारीलाल गुप्ता व निर्मल चंद्र साहू कार्यकारी अध्यक्ष बनाये गये़ वहीं नागेंद्र प्रसाद, छोटे प्रसाद व संतोष साहू को वरीय उपाध्यक्ष बनाया गया. राजेंद्र गुप्ता, रामसेवक प्रसाद, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, नागेंद्र निश्चल, हरेलाल मंडल, पंचानंद साहू व अशोक वर्णवाल केंद्रीय उपाध्यक्ष, शंकर प्रसाद गुप्ता प्रधान महासचिव, राजीव राज व राजेश गुप्ता उप प्रधान महासचिव, विरेंद्र प्रसाद, अनिता दत्त, अनंत लाल विश्वकर्मा, सुरेश साहू व नंदलाल साहू केंद्रीय महासचिव बनाये गये़
मोरचा की मांगें : राज्य में पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण मिले़ वैश्य आयोग का गठन किया जाये़ शेष 13 वैश्य उप जातियों को पुन: ओबीसी में शामिल किया जाये़ तिलेश्वर साहू व प्रह्लाद साहू हत्याकांड की जांच सीबीआइ से करायी जाये़