इस मामले में झारखंड में पदस्थापित केंद्र सरकार के अफसरों व एजेंसियों की भूमिका भी सीबीआइ जांच रही है. इस सिलसिले में कई वरीय अधिकारियों से सीबीआइ पूछताछ कर चुकी है. जांच के प्रारंभिक चरण में सीबीआइ को इस मामले में राज्य सरकार के कर्मचारियों के संलिप्त होने की आशंका है. इसी के तहत सीबीआइ ने राज्य सरकार को पत्र लिख कर उसके कर्मचारियों के विरुद्ध जांच की अनुमति मांगी थी.
Advertisement
कर्मचारियों की भूमिका की जांच करेगी सीबीआइ
रांची : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर झारखंड में खान आवंटन में गड़बड़ी की जांच कर रही एजेंसी सीबीआइ अब मामले में राज्य सरकार के अधिकारियों की भूमिका की जांच करेगी. सीबीआइ ने गड़बड़ी में राज्य सरकार के कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध मानते हुए उनकी भूमिका जांचने की जरूरत बतायी थी. सीबीआइ की ओर से […]
रांची : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर झारखंड में खान आवंटन में गड़बड़ी की जांच कर रही एजेंसी सीबीआइ अब मामले में राज्य सरकार के अधिकारियों की भूमिका की जांच करेगी. सीबीआइ ने गड़बड़ी में राज्य सरकार के कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध मानते हुए उनकी भूमिका जांचने की जरूरत बतायी थी. सीबीआइ की ओर से राज्य सरकार को पत्र लिख कर राज्य सरकार के कर्मचारियों की भूमिका जांचने की अनुमति मांगी गयी थी. सरकार ने सीबीआइ की मांग पर विचार करने के बाद इस मामले में झारखंड सरकार के कर्मचारियों की भूमिका जांचने की अनुमति प्रदान कर दी है.
देश में आयरन ओर और कोयला खानों के आवंटन में हुई गड़बड़ी के सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ को जांच का निर्देश दिया था. इसके आलोक में सीबीआइ झारखंड में भी इससे जुड़े मामलों की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement