रांची धनबाद में भूमि मुआवजा घोटाले की जांच अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) करेगा. पुलिस ने एसीबी को केस ट्रांसफर कर दिया है़ धनबाद पुलिस की ओर से दर्ज पांच अलग-अलग मामलों कांड संख्या-398/15 (दिनांक 18.4. 15), 630/15, (दिनांक 16. 06. 15), 392/15, (दिनांक-17़ 4. 15), 657/15, (दिनांक 23. 6.15) और 665/15 (दिनांक 26. 06. 15) की जांच अब निगरानी ब्यूरो करेगा.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को इससे संबंधित आदेश दे दिया है़. एसबी को केस ट्रांसफर नहीं किये जाने से जांच प्रभावित हो रही थी़ मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार योजनाओं को त्वरित गति से कार्यान्वित करने के प्रति गंभीर है़ कई महत्वपूर्ण योजनाओं में भू-अधिग्रहण से संबंधित कार्यों को पारदर्शिता के साथ करने और निर्धारित समय पर मुआवजा देने के लिए भू-अर्जन कार्यालय को निर्देश दिये गये है़ं