21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र लाने में बदल दी 93 कॉपियां

कार्रवाई . जांच कमेटी ने जैक अध्यक्ष को सौंपी रिपोर्ट उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के दौरान इंटर परीक्षा में एक ही व्यक्ति द्वारा 93 कॉपियां लिखे जाने का मामला प्रकाश में आया था़ कमेटी गठित कर मामले की जांच करायी गयी. कमेटी द्वारा सौंपी गयी रिपोर्ट के बाद नाला प्लस टू हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक व […]

कार्रवाई . जांच कमेटी ने जैक अध्यक्ष को सौंपी रिपोर्ट
उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के दौरान इंटर परीक्षा में एक ही व्यक्ति द्वारा 93 कॉपियां लिखे जाने का मामला प्रकाश में आया था़ कमेटी गठित कर मामले की जांच करायी गयी. कमेटी द्वारा सौंपी गयी रिपोर्ट के बाद नाला प्लस टू हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक व लिपिक तथा जैक के तीन कर्मचारियों को दोषी बताया गया है.
सुनील कुमार झा
रांची : इंटर परीक्षा में नाला कॉलेज नाला(जामताड़ा) के 93 परीक्षार्थियों की कॉपी एक ही व्यक्ति द्वारा लिखे जाने के मामले में गठित जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष को सौंप दी है़ जैक के सचिव मोहन चांद मुकिम की अध्यक्षता में गठित उक्त कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में पूरे मामले में परीक्षा केंद्र अधीक्षक से लेकर जैक के कर्मचारी की मिलीभगत होने की बात कही है़ कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद जैक ने दोषी लोगों खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है़ जैक ने इस वर्ष की परीक्षा के लिए प्लस टू उच्च विद्यालय नाला में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया़ रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर पुस्तिका नाला प्लस टू हाइस्कूल स्थित परीक्षा केंद्र से बाहर शिक्षा माफिया को उपलब्ध करायी गयी.
इसके बाद एक ही व्यक्ति ने भौतिकी की 93 कॉपी लिख दी़ बाद में उक्त कॉपी को उस बंडल में रखवा दिया, जिसमें कॉलेज के अन्य परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका रखी थी़ कॉपी बाहर करने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक व लिपिक की संलप्तिता बतायी गयी है़ उल्लेखनीय है कि परीक्षा होने के पश्चात उसी दिन मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में उत्तर पुस्तिका को पैक कर संबंधित जिला की ट्रेजरी में रख दिया जाता है़
ट्रेजरी से जैक के प्रतिनिधि की देखरेख में कॉपी मूल्यांकन के लिए केंद्र तक लायी जाती है़ रिपोर्ट में इस बात की संभावना जतायी गयी है कि जब कॉपी कोषागर से मूल्यांकन केंद्र के लिए लायी जा रही थी, तब रास्ते में बाहर की कॉपी को बंडल में शामिल कर लिया गया़ इसमें जैक के कर्मचारी की मिलीभगत होने की संभावना जतायी गयी है़
केंद्राधीक्षक ने कहा गुम हो गयी कॉपी : कमेटी ने जांच के क्रम में पाया कि जो कॉपी बाहर की गयी थी, वह उत्तर पुस्तिका नाला प्लस टू हाइस्कूल को आवंटित की गयी थी. कमेटी ने जब परीक्षा केंद्र अधीक्षक से पूछा कि कॉपी कैसे बाहर गयी, तो उन्होंने कहा कि सभी कॉपी गुम हो गयी थी़ कमेटी की ओर से जब उनसे पूछा गया कि इसकी जानकारी उन्होंने समय पर जैक को क्यों नहीं दी, तो वे इसका संतोषजनक जबाव नहीं दे पाये
दोषी लोगों पर कार्रवाई की प्रक्रिया : जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जैक ने दोषी लोगों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गयी है़ नाला प्लस टू हाइस्कूल के प्राधानाध्यापक सुबोध कुमार घोष व लिपिक वरुण मंडल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को लिखा जारहा है़ वहीं जैक के कर्मचारी पर कार्रवाई के लिए कानूनी सलाह ली गयी है़ जैक के तीन कर्मचारी पर कार्रवाई की जायेगी़
क्या था मामला
वर्ष 2015 की इंटर साइंस की परीक्षा में एक ही व्यक्ति ने 93 उत्तर पुस्तिका लिख दी़ उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के दौरान पर्यवेक्षक ने मामला को पकड़ा़ मूल्यांकन के दौरान पर्यवेक्षक ने पाया कि एक ही लिखावट में एक से अधिक उत्तर पुस्तिका लिखी हुई है़
जांच में पाया गया कि सभी कॉपी एक ही व्यक्ति द्वारा लिखी गयी है़ परीक्षार्थी जिनकी उत्तर पुस्तिका में एक लिखावट से उत्तर लिखा गया था, वे सभी नाला इंटर कॉलेज नाला के थे, जबकि इनका परीक्षा केंद्र प्लस टू हाइस्कूल नाला था़
नाला कॉलेज नाला के 93 परीक्षार्थियों की कॉपी एक ही व्यक्ति द्वारा लिखे जाने के मामले की जांच के लिए गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है़ कमेटी जांच में गड़बड़ी के लिए जिन लोगों को दोषी बताया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी़ कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है़
डॉ अरविंद प्रसाद सिंह, जैक अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें