Advertisement
नयी ट्रेन मिलने की उम्मीद, रेल बजट आज : 2014 में रांची को दो ट्रेन मिली थी
रेल मंत्री सुरेश प्रभु आज संसद में रेल बजट पेश करेंगे. झारखंड के लोगों को उम्मीद है कि इस बार बजट में रांची को नयी ट्रेन की सौगात मिल सकती है. राजकुमार रांची : रेल बजट गुरुवार को है. रेल बजट से राज्य के लोगों की काफी उम्मीदें है. उम्मीद है कि इस बार झारखंडवासियों […]
रेल मंत्री सुरेश प्रभु आज संसद में रेल बजट पेश करेंगे. झारखंड के लोगों को उम्मीद है कि इस बार बजट में रांची को नयी ट्रेन की सौगात मिल सकती है.
राजकुमार
रांची : रेल बजट गुरुवार को है. रेल बजट से राज्य के लोगों की काफी उम्मीदें है. उम्मीद है कि इस बार झारखंडवासियों को गुजरात, बिहार, लखनऊ, देहरादून, इंदौर सहित अन्य जगहों के लिए ट्रेनें मिल सकती है.
यात्री संघों ने भी ट्रेनों के फेरा बढ़ाने की मांग की है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी रेल मंत्री से कई नयी ट्रेनों को शुरू करने व कई का फेरा बढ़ाने की भी मांग की है. सांसद रामटहल चौधरी ने भी कई नयी ट्रेनों की मांग की है. इसके अलावा यशवंतपुर, मुंबई, पुणे, नयी दिल्ली के लिए राजधानी,गरीब रथ एक्सप्रेस व जयनगर एक्सप्रेस को प्रतिदिन करने की मांग की है.
साथ ही गंगा सतलज एक्सप्रेस का विस्तार रांची तक करने, वाराणसी एक्सप्रेस व पटना-हटिया राजेंद्रनगर एक्सप्रेस का विस्तार आरा तक करने, रांची- चौपन एक्सप्रेस का विस्तार वाराणसी तक करने सहित अन्य मांगे शामिल है.
वर्ष 2014 में रांची को दो नयी ट्रेनें रांची-न्यू जलपाईगुड़ी व हटिया से हटिया-राउरकेला पैसेंजर मिली थी. वर्ष 2015 के रेल बजट में रांची के लिए किसी ट्रेन की घोषणा नहीं की गयी. हालांकि बाद में रेल मंत्री ने रांची से एनाकुर्लम के लिए नयी ट्रेन देने की घोषणा की थी, जो सिर्फ कागजों पर ही सिमट कर रह गया.
मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से नयी ट्रेनें शुरू करने की मांग की
लंबित रेल परियोजनाओं की ओर भी ध्यान दिलाया
रेल बजट में राज्य की लंबित व नयी रेल परियोजना को भी पूरा करने के प्रति रेल मंत्री सहित अन्य का ध्यान सांसद रामटहल चौधरी व यात्री संघों की ओर से आकृष्ट किया गया है. इसमें हटिया से खूंटी होते हुए राउरकेला के अलावा अन्य नयी परियोजना को भी शुरू करने की मांग की गयी है.
नामकुम कांड्रा रेल लाइन के अलावा अंबिकापुर होते हुए लोहरदगा रेल परियोजना पर भी काम शुरू कराने की मांग शामिल है. वहींरांची व हटिया स्टेशनों के अलावा राज्य के अन्य स्टेशनों को भी अपग्रेड करने की मांग की गयी है. रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि रांची को नयी ट्रेन मिलने की उम्मीद है. कई जगहों के लिए ट्रेन परिचालन शुरू कराने की मांग यात्री संघों ने की है. मांगों से संबंधित ज्ञापन रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है.
रांची : जोनल रेलवे यूजर्स कंसलटेटिव कमेटी के सदस्य मुकेश कुमार ने कहा कि रेल मंत्री पहले पुरानी मांगों को पूरा करें. रेल मंत्री ने पिछले साल कहा था कि यहां से एर्नाकुलम के लिए नयी ट्रेन चलेगी, लेकिन आज तक यह ट्रेन नहीं चल पायी है.
इस संबंध में रेल मंत्री को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया़ श्री कुमार ने राजधानी एक्सप्रेस को प्रतिदिन करने,मुबंई व यशंवतपुर सहित अन्य ट्रेनों को नियमित करने व यहां की रेल परियोजनाअों के संबंध में धन आवंटन से लेकर नयी परियोजना शुरू की मांग की़ जेडआरयूसीसी सदस्य सज्जन सर्राफ ने रेल मंत्री से रांची से अहमदबाद के लिए नयी ट्रेन देने की मांग की है.
इसके अलावा पोरबंदर व समरसता एक्सप्रेस को रांची होकर चलाये जाने, रांची-दुमका एक्सप्रेस का विस्तार रामपुर हाट तक करने व गंगा सतलज एक्सप्रेस का विस्तार रांची तक करने की मांग की है.इसके अलावा नामकुम कांड्रा लाइन का काम शीघ्र शुरू कराने की भी मांग की़ इस संबंध में रेल मंत्री को पत्र भी दिया गया है.
जेडआरयूसीसी सदस्य अशोक नागपाल ने कहा कि गंगा सतलज का विस्तार रांची तक किया जाये. इसके अलावा नयी ट्रेन की सेवा शुरू की जाये. इसके अलावा रांची-लोहरदगा पैसेंजर में एसी कोच लगाने, टोरी तक लाइन का काम जल्द पूरा करने व दोहरीकरण करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement