35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रमों का खर्च मैनेज करना पड़ता है चतरा पुलिस को!

रांची: हाल में चतरा पुलिस के कई ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. एक वीडियो में पुलिस पदाधिकारी ट्रक चालक से रिश्वत लेते दिख रहे हैं. वहीं एक अन्य वीडियो में सार्जेंट सुरेश ओझा आरटीआइ कार्यकर्ता सूर्यभूषण शर्मा से रिश्वत लेते दिख रहे हैं. सूर्यभूषण शर्मा की गाड़ी चुनाव कार्य में इस्तेमाल हुई थी. उसके […]

रांची: हाल में चतरा पुलिस के कई ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. एक वीडियो में पुलिस पदाधिकारी ट्रक चालक से रिश्वत लेते दिख रहे हैं. वहीं एक अन्य वीडियो में सार्जेंट सुरेश ओझा आरटीआइ कार्यकर्ता सूर्यभूषण शर्मा से रिश्वत लेते दिख रहे हैं. सूर्यभूषण शर्मा की गाड़ी चुनाव कार्य में इस्तेमाल हुई थी. उसके भाड़े का भुगतान करने के लिए उनसे रिश्वत मांगी गयी थी. इन दो वीडियो के अलावा कई ऑडियो क्लीप भी सोशल मीडिया पर वारयल हैं.

जिसमें सार्जेंट राजकिशोर ने जो बातें कही है, उससे पुलिस के सीनियर अफसर सकते में हैं. सार्जेंट बातचीत के दौरान कहते हैं कि सीएम-डीजीपी के कार्यक्रम में जो व्यवस्था होती है, उसके लिए कोई फंड नहीं मिलता है. सार्जेंट को ही मैनेज करना पड़ता है. पिछले साल चतरा शहर में सीसीटीवी लगाने और उसके लिए कमरा तैयार करने में जो खर्च आया है, उस राशि के इंतजाम के लिए भी सार्जेंट को मैनेज करना पड़ता है. बोलते-बोलते सार्जेंट यहां तक कह जाते हैं कि पेट्रोल पंप वाला पैसा मांगता है. देने के लिए पैसा नहीं है. अधिकारी लोग गाड़ी अपने घर भी ले जाते हैं. हम लोग (सार्जेंट) ऐसा नहीं करते. चतरा के पूर्व एसपी सुरेंद्र झा के बारे में कहा गया है कि उन्होंने 150 सिपाहियों को पुलिस लाइन में पोस्टिंग कर दी है. फंड मांगने के सवाल पर सार्जेंट यह भी कहते हैं कि एसपी को पावर है डीजी के सामने खोखने का.

एक ऑडियो का अंश
सार्जेंट : काहे हंगामा मचाये हुए हैं भाई, क्या हुआ.
रिपोर्टर : कहां हंगामा मचाये हुए हैं.
सार्जेंट : रिपोर्टर का नाम लेते हुए. जानते हैं, क्या प्रोब्लम हो जाता है…क्या बोलते हैं…वहां विनय भारती पार्क में समरसेबल लगवाये, तो 32 हजार का बिल दे दिया. जिसका बिल हम लोग विभाग से निकाल ही नहीं सकते हैं. बॉस, जो भी प्रोग्राम हुआ और उसमें जो भी खर्च होता है, उसे मैनेज करना पड़ता है.
रिपोर्टर : हां…हां…
सार्जेंट : हम लोगों का जैसे ऑडिट ही आया. उसके लिए होटल व्यवस्था, खाना-पीना, मुर्गा, मछली खिलाइये. सारा कुछ कीजिए, उसका बॉस बिल तो निकलेगा नहीं.
रिपोर्टर : हां…हां…
सार्जेंट : हम लोग थाना प्रभारी थोड़े हैं कि कहीं से कैश मिलेगा.
रिपोर्टर : हां…हां…
सार्जेंट : हाल में मुख्यमंत्री साहब भी आये, डीजी साहब भी आये, सारी व्यवस्था की.
रिपोर्टर : शानदार व्यवस्था थी.
सार्जेंट : बॉस…बॉस…कहां से मैनेज करेंगे आप ही बताइए?
रिपोर्टर : समझ सकते हैं.
सार्जेंट : हम लोग भगवान नहीं है बॉस, हम लोग नौकरी करते हैं… बेतनवा का पैसा खर्च नहीं न कर देंगे.
रिपोर्टर : हां…हां….
सार्जेंट : जो वेतन मिलेगा उहो खर्च कर देंगे, तो काहे ल नौकरी करेंगे, घर जाके सुतेंगे नहीं.
रिपोर्टर : हां… हां…
सार्जेंट : एसपी साहब बोले इ काम कर दीजिए, उ काम कर दीजिए, कहां से कर देंगे. हम लोगों को मानना ही पड़ेगा बॉस. जानते हैं, शहर में जो सीसी टीवी कैमरा स्टाल हुआ है, उसका एक रुपैया बिल नहीं निकला है. उसका चेंबर आप देखते होंगे. जो शीशा से बना है, उसका बिल निकलता है क्या?
रिपोर्टर : हां…हां…
सार्जेंट : एसपी साहब ने एक रुपया भी नहीं दिया है, ऐसे ही हम लोग बॉस अपने पॉकेट से मैनेज कर काम करते हैं. एसपी ने आदेश दे दिया करना है, तो करना ही पड़ेगा.
रिपोर्टर : ये तो सही है, आप लोग एसपी के निर्देश के तले दबे हैं.
सार्जेंट : हम लोग दबे हुए हैं,बॉस
रिपोर्टर : फंड नहीं आता है ?
सार्जेंट : आपको विश्वास नहीं होगा कि पुलिस लाइन में जितनी गाड़ी चलती है, उसके लिए पेट्रोल पंप वाले ने तेल देने से मना कर दिया है. कल लाल पारी पेट्रोल पंप वाले ने धमकी दी थी कि पुलिस विभाग का कर्जा खाये हैं, जो तेल देंगे. नहीं देंगे तेल जाइए. गाड़ी चलवाता है, पुलिस विभाग हम थोड़ियो न चलवाते हैं. हम आज तक गाड़ी लेकर घर नहीं गये हैं, जबकि सब अधिकारी सरकारी गाड़ी लेकर घर जाते हैं.
देखे होंगे पुलिस विभाग आवर्ती प्रशिक्षण का जो बैरक बना है, वो भी बिल आज तक नहीं निकला है. एसपी ने गरदन पर हाथ रखा है, कि आपको करना है, कैसे कीजिएगा आप ही बताइए…सार्जेंट जादू नहीं न है ?
रिपोर्टर : पुनः सवाल करता है कि एसपी को क्यों नहीं कहते हैं कि फंड रिलीज करवाए?
सार्जेंट : एसपी का पावर है…एसपी को पावर है, खोखने का डीजी के सामने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें