35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी: थाली लेकर लाइन में नहीं करना होगा इंतजार, रिम्स में बेड पर मरीजों को मिलेगा गरम खाना

रांची: रिम्स के मरीजों व उनके परिजनों को अब भोजन के लिए थाली लेकर लाइन में इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मरीजों को अब बेड पर ही गरम खाना मिलेगा. मरीजों को सुबह का नाश्ता, दोपहर व रात का भोजन बेड तक उपलब्ध कराया जायेगा. रिम्स प्रबंधन ने इस नयी सेवा को शुरू करने की योजना […]

रांची: रिम्स के मरीजों व उनके परिजनों को अब भोजन के लिए थाली लेकर लाइन में इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मरीजों को अब बेड पर ही गरम खाना मिलेगा. मरीजों को सुबह का नाश्ता, दोपहर व रात का भोजन बेड तक उपलब्ध कराया जायेगा. रिम्स प्रबंधन ने इस नयी सेवा को शुरू करने की योजना तैयार कर ली है. गरम खाना मरीजों के बेड तक पहुंचे इसके लिए हॉट ट्राॅलियां व ढक्कन युक्त थालियां दिल्ली से मंगायी जा रही है. नयी व्यवस्था मार्च के द्वितीय सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है.
सर्जरी वार्ड में प्रायोगिक स्तर पर शुरू होगी सुविधा :बेड तक मरीजों को गरम खाना पहुंचाने की सेवा सर्जरी विभाग के डॉ शीतल मलुआ की यूनिट से शुरू किया जायेगा. यह सेवा प्रायोगिक स्तर पर होगी. नयी सेवा के सफल होने पर इसे सभी विभाग के वार्ड में भरती मरीजों के लिए लागू कर दिया जायेगा.
फिलहाल कॉरिडोर में मिलता है भोजन
फिलहाल मरीज व उनके परिजनों को खाना के लिए अपनी थाली लेकर लाइन में लगना पड़ता है. मरीज थाली लेकर आधा घंटा पहले ही विभाग के कॉरिडोर में लाइन बना लेते हैं. किचन के कर्मचारी खटारा ट्रॉली में खाना रख कर लाते हैं. इसके बाद खाना का वितरण किया जाता है. मरीजों को जो खाना वितरित किया जाता है, उसमें हाइजिन (स्वच्छता) का ख्याल नहीं रखा जाता है. किसी तरह खाना बांट दिया जाता है. मरीज के परिजन व मरीज खाना को पेपर या कपड़े से ढ़क कर बेड तक ले जाते है.
मरीज के बेड तक खाना पहुंचाने की व्यवस्था अगले माह से शुरू कर दी जायेगी. इसे प्रायोगिक तौर पर एक यूनिट से शुरू किया जायेगा. गरम खाना मरीजों के बेड तक मिले इसके लिए हॉट ट्रॉली व ढक्कन युक्त थालियां मंगायी जा रही है. सफलता मिलने पर इसे सभी विभाग के यूनिट में शुरू कर दिया जायेगा.
डॉ बीएल शेरवाल निदेशक रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें