27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेन रोड में वाहन पार्किंग करना होगा महंगा

रांची : राजधानी के मेन रोड पर वाहन पार्किंग करना अब और महंगा होनेवाला है. नगर निगम की ओर से बनायी जा रही पार्किंग पॉलिसी में मेन रोड के ट्रैफिक जाम को देखते हुए इसे चार जाेन (रेड,ऑरेंज, येलो व ग्रीन) में बांटा गया है. रेड जाेन में वाहन खड़ा करने पर उसे जब्त कर […]

रांची : राजधानी के मेन रोड पर वाहन पार्किंग करना अब और महंगा होनेवाला है. नगर निगम की ओर से बनायी जा रही पार्किंग पॉलिसी में मेन रोड के ट्रैफिक जाम को देखते हुए इसे चार जाेन (रेड,ऑरेंज, येलो व ग्रीन) में बांटा गया है. रेड जाेन में वाहन खड़ा करने पर उसे जब्त कर लिया जायेगा.

ऑरेंज जोन में पार्किंग करने पर वाहन मालिक को इसके एवज में मोटी रकम जमा करनी होगी. येलाे जोन में कम चार्ज लिया जायेगा. ग्रीन जोन में वाहन पार्क करनेवालों से निगम द्वारा निर्धारित दर(दो पहिया पांच रुपये व चार पहिया 10 रुपये) लिया जायेगा. हालांकि येलो व ऑरेंज जोन के लिए पार्किंग चार्ज कितना होगा, यह निर्धारित नहीं किया गया है.

चार जोन में बंटेगा मेन रोड, रेड जोन में पार्क करने पर वाहन होगा जब्त
यहां होंगे ऑरेंज पािर्कंग
डेली मार्केट थाना के समीप
काठी कवाब के समीप
जीइएल चर्च की दीवार से सड़क तक
ब्लैक बेरी शोरूम के सामने से आइसीआइसीआइ बैंक तक
पीसी ज्वेलर्स के सामने
यहां बनेंगे येलो जाेन
सदर अस्पताल के पास की पार्किंग
रतन टॉकीज से लक्ष्मी भोजनालय
जीइएल चर्च परिसर से सड़क तक
रोस्पा टावर में सीढ़ी से सड़क तक
अंजुमन प्लाजा के सामने का पार्किंग स्थल
निगम पार्किंग ग्रीन जोन में
नगर निगम के मेन रोड में बनाये गये सभी पार्किंग ग्रीन जोन में होंगे, यहां निगम द्वारा तय दर ही पार्किंग के रूप में ली जायेगी. वहीं, जहां पर वाहन खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी, वे क्षेत्र रेड जोन में आयेंगे. कौन सा इलाका किस जोन में है, इसके लिए संकेतक लगाये जायेंगे.
ई-रिक्शा के लिए मार्ग : मेन रोड में रिक्शा व ई-रिक्शा सड़क के एक छोर पर ही चले, इसके लिए रेखा खींची जायेगी. इन रिक्शों का परिचालन इस रेखा के बीच में ही करना होगा. नियम तोड़नेवाले का रिक्शा जब्त होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें