पटना ब्लास्ट : आतंकी इम्तियाज को लेकर रांची पहुंची एनआइए की टीम, पुलिस को शक
इम्तियाज को लेकर एक घंटे तक टीम रही जंगल में
आरोपी को लेकर खूंटी से सटे गांव भी गयी टीम, छानबीन
रांची : पटना बलास्ट के अभियुक्त मो इम्तियाज को लेकर नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम बुधवार की सुबह रांची पहुंची. एनआइए के साथ पटना पुलिस, सीआइडी व स्पेशल ब्रांच की टीम भी थी. टीम को यह सूचना मिली थी कि सीठियो गांव के पीछे जंगल में आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन का प्रशिक्षण शिविर चलता था. वहां युवकों को प्रशिक्षण दिये जाते थे. इस सूचना के बाद ब्लास्ट के आरोपी इम्तियाज को लेकर टीम सीठियों गांव पहुंची थी.
दिन के करीब 11.30 बजे एनआइए व पुलिस की टीम उसे लेकर सीठियो गांव पहुंची. आरोपी उसी गांव का रहनेवाला है. गांव में करीब एक घंटे तक उससे पूछताछ की गयी. इस दौरान गांव के कई लोगों को उसके सामने लाया गया और एनआइए की टीम ने पूछताछ की. बाद में उसे लेकर की टीम सीठियो गांव के पीछे जंगल में गयी और करीब एक घंटे छानबीन की. सूत्रों की मानें, तो इम्तियाज ने ही एनआइए को जानकारी दी थी कि आइएम के आतंकियों को जंगल में ले जाकर विस्फोट व उससे जुड़े प्रशिक्षण दिये जाते थे. इस सूचना के बाद टीम उसे लेकर पहुंची थी.
इम्तियाज के भाई को लिया हिरासत में
एनआइए की टीम ने बुधवार को इम्तियाज के भाई मो अख्तर को भी हिरासत में ले लिया है. टीम के सदस्य धुर्वा थाना में थे, जबकि इम्तियाज व मो अख्तर को भारी सुरक्षा के बीच जैप वन स्थित खुखरी गेस्ट हाउस लाया गया. यहां सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने दोनों से पूछताछ की. खुखरी गेस्ट में दोनों को जैप–एक की सुरक्षा में रखा गया है. वहां किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है.
घर से कूकर बम व जेहादी साहित्य मिले थे. गत 26 अक्तूबर को नरेंद्र मोदी की रैली में पटना में बलास्ट हुआ था. उसी दौरान इम्तियाज पटना पुलिस की गिरफ्त में आया था. इम्तियाज के पकड़े जाने के बाद पटना पुलिस की सूचना पर रांची पुलिस ने उसके सीठियो स्थित घर में छापेमारी की थी. छापेमारी में पुलिस ने उसके घर से कुकर बम, विस्फोटक, टाइमर,जेहादी साहित्य व सीडी बरामद की थी.