Advertisement
मेक इन इंडिया वीक: झारखंड पर निवेशकों ने जताया भरोसा, 62 हजार करोड़ के निवेश की पेशकश
रांची : मुंबई में मेक इन इंडिया वीक में आयोजित झारखंड इन्वेस्टर समिट के दौरान विभिन्न कंपनियों ने राज्य में 62 हजार करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है़ मुख्यमंत्री रघुवaर दास ने दो दिनों तक खुद विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की़ समिट में बुधवार को अडाणी ग्रुप ने संताल परगना में […]
रांची : मुंबई में मेक इन इंडिया वीक में आयोजित झारखंड इन्वेस्टर समिट के दौरान विभिन्न कंपनियों ने राज्य में 62 हजार करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है़ मुख्यमंत्री रघुवaर दास ने दो दिनों तक खुद विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की़ समिट में बुधवार को अडाणी ग्रुप ने संताल परगना में 15 हजार करोड़ की लागत से पावर प्लांट लगाने के लिए एमओयू भी किया़
इसके अलावा अडाणी ग्रुप ने राज्य में एक हजार मेगावाट के सोलर प्लांट लगाने की भी घोषणा की. एस्सार ग्रुप ने जमशेदपुर की तरह राज्य में दो हजार क्षमता का एक और बीपीओ खोलने का प्रस्ताव दिया है. वेदांता ग्रुप ने 15 हजार करोड़ की लागत से स्टील प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया है. बुधवार को 11 कंपनियों ने निवेश के लिए लेटर ऑफ इंटेंट दिये हैं.
नवंबर में रांची में वर्ल्ड इन्वेस्टमेंट समिट : इन्वेस्टर समिट में निवेशकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा : नवंबर में रांची में वर्ल्ड इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन होगा़ झारखंड दुनिया भर के बड़े निवेशकों की मेजबानी करेगा. झारखंड सरकार ने पिछले एक वर्ष में व्यापार के नये वातावरण को अपनाते हुए स्वयं को तैयार किया है़ इसी वजह से वर्ल्ड बैंक ने इज अॉफ डूइंग बिजनेस में झारखंड को देश के तीन श्रेष्ठ राज्यों में चुना है.
राज्य में खुलने हैं पांच निजी विवि : उन्होंने कहा : हम मेक इन इंडिया के अनुरूप मेक इन झारखंड की अवधारणा के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यहां पर्यटन क्षेत्र में भी संभावनाएं हैं. कृषि व बागवानी संबंधित उद्योगों के लिए अनुकूल मौसम है. सीएम ने कहा कि अमृतसर- कोलकाता कॉरिडोर झारखंड के लिए लाभकारी साबित होगा. झारखंड में पांच निजी विश्वविद्यालय खुलनेवाले हैं. एक कृषि संस्थान हजारीबाग में निर्माणाधीन है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि झारखंड में निवेशकों को व्यापार शुरू करने और आगे बढ़ाने के लिए ढांचागत सुविधा, पानी, बिजली, प्राकृतिक संसाधन, जमीन और श्रम शक्ति सब कुछ उपलब्ध है. सरकार निवेश के लिए पैकेज के साथ-साथ प्रोत्साहन भी देगी.
अप्रैल में फिल्म फेस्टिवल, आयेंगे अमिताभ, अनुपम खेर व अक्षय कुमार
अप्रैल में रांची में होनेवाले फिल्म फेस्टिवल में सिने स्टार अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और अनुपम खेर आयेंगे. तीनों ने इसकी अनुमति दे दी है. मेक इंडिया वीक के दौरान बुधवार को मुख्यमंत्री ने अमिताभ, अक्षय और अनुपम खेर के अलावा फिल्म जगत की अन्य हस्तियों व उनके प्रतिनिधियों से मुलाकात की़ झारखंड में फिल्म निर्माण की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की. राज्य में उपलब्ध व्यवस्था और संभावनाओं के बारे में बताया़ राज्य की फिल्म नीति से अवगत कराया़ अप्रैल में होनेवाले फिल्म फेस्टिवल के लिए आमंत्रित किया़ अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर व अक्षय कुमार समेत अन्य ने सीएम का न्योता स्वीकार कर लिया़ अनुपम खेर ने कहा कि वह अपनी अगली फिल्म की शूटिंग झारखंड में ही करेंगे.
11 कंपनियों ने दिये 10 हजार करोड़ के निवेश के लिए लेटर ऑफ इंटेंट : मीडिया एंड इंटरटेनमेंट के लिए कार्निवाल ग्रुप, आइटी के लिए इनस्पाइरा लिमिटेड, इ-गवर्नेंस के लिए वेकरांजी लिमिटेड, हार्बर इंडिया प्रालि, अरबन डेवलपमेंट के लिए साटेक इंजीनियरिंग, ऑरिकेयर लाइफ साइंस प्रलि व अन्य पांच.
10 कंपनियों के प्रतिनिधियों से मिले सीएम : आइटी क्षेत्र में निवेश के लिए एचसीएल के पूर्व उपाध्यक्ष प्रेम कुमार शेषाद्री, परसिस्टेंट सिस्टम के इंडिया हेड मनप्रीत सिंह, सिलवर टच के एमडी विपुल ठक्कर, सौर ऊर्जा क्षेत्र के लिए सोलोन इंडिया के निखिल कटारिया, केमिकल क्षेत्र के लिए रोहा ग्रुप के रामाकांत टिबड़ेवाल, स्कील व रिटेल क्षेत्र के लिए फ्यूचर ग्रुप आइका चतुर्वेदी, अरबन डेवलपमेंट के लिए साटेक इंजीनियरिंग के अमर अग्रवाल, एस्सेल ग्रुप के कमल माहेश्वरी, अल फाॅर प्रोजेक्ट्स के नितेश गंगरमानी व मेटल्स क्षेत्र के लिए बुलियन एसोसिएशन के मोहित कंबोज ने झारखंड में निवेश के लिए प्रस्ताव दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement