दुर्घटना के बाद बस में फंसे यात्रियों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला. घायलों का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. बस पर लगभग 50 यात्री सवार थे. घटना के बाद बस चालक और खलासी फरार हो गये.
आधे घंटे तक एनएच-33 जाम रहा. ताया जाता है कि दुर्घटना ओवरटेक करने के दौरान हुई. जिस जगह दुर्घटना हुई, वहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सीधा कराया. पिंकी देवड़ी मंदिर बबईकुड़ी गांव की रहनेवाली थी. वह अपनी सास सरस्वती देवी, नानी कलावती देवी और जेठ नारायण मछुआ के साथ परसुडीह शंकरपुर में ननद के घर जा रही थी.