Advertisement
राज्यपाल हाल जानने पहुंची एससी/एसटी स्कूल, छात्रावास, दीपशिखा, बालाश्रय व वृद्धाश्रम, बिना आवेदन दिये स्कूल से अनुपस्थित मिले बच्चे
रांची: मंगलवार को राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने राजकीय अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय कमड़े का िनरीक्षण किया. उन्होंने पाया कि स्कूल में कई बच्चे अनुपस्थित हैं, पर उनका कोई आवेदन नहीं था. वहां वे कक्षाओं में जाकर अध्ययनरत बच्चों से मिलीं. उन्होंने कक्षाओं में नामांकन की स्थिति, स्कूलों में मिलने वाले भोजन व अनुपस्थित पाये […]
रांची: मंगलवार को राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने राजकीय अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय कमड़े का िनरीक्षण किया. उन्होंने पाया कि स्कूल में कई बच्चे अनुपस्थित हैं, पर उनका कोई आवेदन नहीं था. वहां वे कक्षाओं में जाकर अध्ययनरत बच्चों से मिलीं.
उन्होंने कक्षाओं में नामांकन की स्थिति, स्कूलों में मिलने वाले भोजन व अनुपस्थित पाये गये बच्चों के बारे में जानकारी ली. राज्यपाल ने कहा कि बच्चे विद्यालय परिसर से बाहर कहीं भी जाते हों, तो पंजिका में विवरण दर्ज होना चाहिए. प्रधानाचार्य से उन्होंने मैट्रिक परीक्षाफल में विद्यालय के बच्चों के प्रदर्शन की जानकारी ली़ राज्यपाल ने कहा कि यहां शिक्षकों की अच्छी स्थिति होने के बावजूद छात्रों ने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है. राज्यपाल ने शिक्षकों से पूरे समर्पित भाव से अध्यापन कार्य करने के लिए कहा. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि सदैव यह प्रयास करें कि सभी विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उर्तीण हों. इसके लिए उन्होंने विशेष कोचिंग की भी बात की.
राज्यपाल ने शिक्षकों से कहा कि वे बच्चों के सामान्य ज्ञान की पढ़ाई पर जोर दें. राज्यपाल छात्रावास के कक्ष में भी गयीं अौर बच्चों से छात्रवृति तथा उनकी समस्याअों के बारे में जाना.
राज्यपाल ने आइटीआइ परिसर, हेहल स्थित बालाश्रय, उर्सुलाइन कॉन्वेंट हेसाग वृद्धाश्रम (अपना घर), नामकुम स्थित दीपशिखा तथा रांची वीमेंस कॉलेज साइंस ब्लॉक परिसर स्थित अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रवास का भी निरीक्षण किया़ .
बालश्रम से मुक्त कराये गये बच्चों से मिलीं
राज्यपाल आइटीआइ परिसर हेहल स्थित बालाश्रय गयीं. वहां उन्होंने बालश्रम से मुक्त कराये गये बच्चों से मुलाकात की तथा उनकी गतिविधियों के संदर्भ में जानकारी हासिल की. राज्यपाल को बताया गया कि कई बच्चे बालश्रम से मुक्त कराये गये हैं तथा कुछ गुमशुदा बच्चे हैं. इन बच्चों की काउंसिलिंग की जा रही है़ उक्त बच्चों का घर चिह्नित होने के बाद परिजनों की भी कांउसेलिंग की जायेगी. उसके बाद ही बच्चों को उनके अभिभावक को सौंपा जायेगा.
बुजुर्गों की स्थिति से अवगत हुईं
राज्यपाल हेसाग स्थित वृद्धाश्रम (अपना घर) भी गयीं. उन्होंने अपने बच्चों से दूर रह रहे बुजुर्गों से मुलाकात की तथा उनकी स्थिति की बारे में जानकारी ली. राज्यपाल नामकुम स्थित दीपशिखा भी गयीं अौर वहां दिव्यांगों से मुलाकात की. साथ ही उनकी गतिविधियों से अवगत हुईं. अंत में राज्यपाल श्रीमती मुरमू रांची वीमेंस कॉलेज स्थित अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रवास पहुंची. वहां उन्होंने छात्राओं से छात्रवास में मिल रही सुविधाअों के बारे में जाना. साथ ही छात्रावास की स्थिति को देखा. छात्रावास की जर्जर हालत देख राज्यपाल नाराज हुईं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement