संकल्प के मुताबिक भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से झारखंड राज्य खाद्य व असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के गोदाम तक खाद्यान्न के परिवहन में 55 रुपये प्रति क्वींटल की दर से कमीशन मिलता था.
अब इसे बढ़ा कर 75 रुपये प्रति क्वींटल कर दिया गया है. राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के गोदाम से जन वितरण प्रणाली के दुकान तक खाद्यान्न का परिवहन डोर स्टेप डिलिवरी के माध्यम से जिला प्रशासन कर रहा था. इसके लिए निर्धारित 30 रुपये प्रति क्वींटल की राशि को बढ़ा कर 42.50 रुपये कर दिया गया है. इसमें 2.50 रुपये प्रति क्वींटल डोर स्टेप डिलिवरी के वाहनो में डीपीएस ट्रैकिंग के लिए तय किया गया है. यानी 40 रुपये डोर स्टेप डिलिवरी के लिए होगा.