छोटे-छोटे उद्योग स्थापित होंगे. श्री सहाय ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए राज्य में जल्द से जल्द नयी पॉलिसी बननी चाहिए, तभी मेगा फूड पार्क की सार्थकता होगी. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में साध्वी निरंजन ज्योति भी शामिल थीं. इस वजह से वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हुये. साध्वी निरंजन ने अपनेे बयानों से देश का माहौल खराब करने और सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने का काम किया है.
ऐसे नेता के साथ वे मंच साझा नहीं कर सकते. श्री सहाय ने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान गेतलसूद में 23 फरवरी 2009 को मेगा फूड पार्क की आधारशिला रखी गयी थी. राज्य सरकार की उदासीनता की वजह से केंद्र की इस महात्वकांक्षी योजना को जमीन मिलने में देर हुई.