शेष सहायकों ने लगातार परीक्षा का बहिष्कार किया है. इधर, संघ ने इस मामले से संबंधित सारे अफसरों को अवगत कराया है. संघ के महासचिव ध्रुव प्रसाद का कहना है कि यह परीक्षा स्कील डेवलपमेंट के रूप में ली जाये.
इसे वेतन वृद्धि से जोड़ा जाना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले को लेकर प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव से मिलेगा. उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया जायेगा. उन्हें यह भी बताया जायेगा कि केंद्र की तर्ज पर ही ऐसा किया जाये. केंद्र में ऐसा प्रावधान नहीं है.