इन्होंने सांसद पीएन सिंह पर भाजपा को धनबाद में जेबी संगठन बनाने का आरोप लगाया. शाम चार बजे के करीब चंद्रशेखर सिंह को नया जिलाध्यक्ष बनाने की घोषणा हुई. इसके बाद सभी भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे. यहां सांसद पीएन सिंह व धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने नये जिलाध्यक्ष को माला पहनाया और बधाई दी.
Advertisement
भाजपा जिलाध्यक्ष के चुनाव में हाथापाई, हंगामा चंद्रशेखर बने धनबाद के जिलाध्यक्ष
रांची/ धनबाद: भाजपा जिलाध्यक्ष के चुनाव में गुरुवार को दो गुटों के बीच धक्का-मुक्की व हाथापाई हुई. सांसद व मेयर समर्थक आमने-सामने आ गये. बाद में पुलिस ने मामला शांत कराया. इसके बाद रायशुमारी कर चंद्रशेखर सिंह को धनबाद का नया जिलाध्यक्ष घोषित किया गया.अग्रसेन भवन हीरापुर में भाजपा के प्रदेश नेतृत्व द्वारा नियुक्त प्रेक्षक […]
रांची/ धनबाद: भाजपा जिलाध्यक्ष के चुनाव में गुरुवार को दो गुटों के बीच धक्का-मुक्की व हाथापाई हुई. सांसद व मेयर समर्थक आमने-सामने आ गये. बाद में पुलिस ने मामला शांत कराया. इसके बाद रायशुमारी कर चंद्रशेखर सिंह को धनबाद का नया जिलाध्यक्ष घोषित किया गया.अग्रसेन भवन हीरापुर में भाजपा के प्रदेश नेतृत्व द्वारा नियुक्त प्रेक्षक प्रदीप सिन्हा व जिला चुनाव पदाधिकारी मनोज सिंह की मौजूदगी में रायशुमारी हुई.
दिन के करीब एक बजे अरुण राय के नेतृत्व में उनके समर्थक नारेबाजी करते हुए चुनाव स्थल पर पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी. इसके विरोध में 15 मिनट बाद सांसद समर्थक भी नारेबाजी करने लगे. इसके बाद दोनों समर्थकों में धक्का-मुक्की होने लगी. इसके बाद सांसद समर्थकों ने मेयर समर्थकों को खदेड़ना शुरू कर दिया. कई मेयर समर्थक पिटाये भी. सूचना मिलने पर धनबाद थाना से पुलिस भी पहुंच गयी. इसके बाद मेयर समर्थक नारेबाजी करते हुए निकल गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement