Advertisement
मेरे बच्चे पर लगे आरोप गलत : मनबहाल
हटिया : सफायर स्कूल के मृत छात्र विनय के परिजनों से मिलने पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव उनके घर गये. मृत छात्र विनय के पिता मनबहाल महतो ने श्री शाहदेव को बताया िक मेरे बच्चे के ऊपर जो आरोप लगाये जा रहे हैं, वह गलत है. इससे हम संतुष्ट नहीं है. क्योंकि इस तरह […]
हटिया : सफायर स्कूल के मृत छात्र विनय के परिजनों से मिलने पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव उनके घर गये. मृत छात्र विनय के पिता मनबहाल महतो ने श्री शाहदेव को बताया िक मेरे बच्चे के ऊपर जो आरोप लगाये जा रहे हैं, वह गलत है. इससे हम संतुष्ट नहीं है. क्योंकि इस तरह की बात थी, तो स्कूल प्रबंधक एवं शिक्षक ने क्यों नहीं मुझसे कहा.
उन्होंने बताया कि बच्चे को पढ़ाने वाले शिक्षक हमेशा मुझसे यह कहते रहे कि आपका बच्चा अच्छा है. पढ़ने में तेज है. मन बहाल महतो यह कहते हुए रो पड़ते हैं कि बच्चों की पढ़ाई के कारण वह अब तक चंदाघासी स्थित पैतृक मकान नहीं बना सके. वहीं मां कोशिला देवी भी बार-बार बेहोश हो रही थी.
शिक्षा मंत्री पहुंची, पीड़ित परिजन से मिलीं
इधर शिक्षा मंत्री नीरा यादव बुधवार को मृत छात्र विनय के चंदाघासी स्थित घर पहुंचीं. उन्होंने मृतक के पिता मनबहाल महतो एवं मां से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ित परिवार को बताया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
उन्होंने कहा कि आरोपियों को कड़ी सजा दिलायी जायेगी. ग्रामीणों ने उनसे कहा कि इसमें स्कूल प्रबंधन भी दोषी है, ऐसे में स्कूल के निदेशक के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement