रांची: राज्य सरकार ने पुलिस में जोनल आइजी का पद समाप्त कर दिया है. अब फिल्ड में आइजी रैंक का कोई भी अफसर पदस्थापित नहीं होगा़ गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें कहा गया है कि आइजी और डीआइजी का काम लगभग एक समान है. दुमका और पलामू जोन के आइजी का कार्यक्षेत्र भी वही है, जो डीआइजी का है. इस कारण जोनल आइजी के पद को समाप्त किया जाता है.
झारखंड में है चार जोन : झारखंड में चार जोन रांची, दुमका, कोयला क्षेत्र बोकारो और पलामू हैं. इनमें आइजी रैंक के अफसरों का पदस्थापन होता रहा है. यह व्यवस्था वर्षों से जारी है. सरकार के इस आदेश से आइपीएस अफसर नाराज हैं. उनका कहना है कि एक तरह से सरकार ने यह तय कर दिया कि आइपीएस अधिकारी अपनी सेवाकाल के 18वें से 31वें साल तक कार्यालय का काम करेंगे. उन्हें फिल्ड ड्यूटी नहीं मिलेगी. झारखंड में अभी दो आइजी फिल्ड में पोस्टेड हैं.
तदाशा मिश्रा कोयला क्षेत्र बोकारो जोन के आइजी हैं. पिछले दिनों सरकार ने आइजी अरुण कुमार सिंह को दक्षिणी छोटानागपुर रेंज के आइजी के पद पर पदस्थापित किया था. बताया जाता है कि अब ये दोनों आइजी पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित किये जायेंगे.