Advertisement
कार्रवाई: पुलिस ने बुंडू और बेड़ो में चलाया अभियान, सात अपराधी गिरफ्तार
रांची : बुंडू व बेड़ो पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है़ बुंडू से चार तथा बेड़ो से तीन अपराधी गिरफ्तार किये गये है़ं बेड़ो से गिरफ्तार अपराधियाें में मिथुन राम पीएलएफआइ जोनल कमांडर डेविड उर्फ प्रकाश केरकेट्टा का सहयोगी है़ अपराधियों के पास से पांच पिस्टल, 14 गोली व लूट की दो बाइक […]
रांची : बुंडू व बेड़ो पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है़ बुंडू से चार तथा बेड़ो से तीन अपराधी गिरफ्तार किये गये है़ं बेड़ो से गिरफ्तार अपराधियाें में मिथुन राम पीएलएफआइ जोनल कमांडर डेविड उर्फ प्रकाश केरकेट्टा का सहयोगी है़ अपराधियों के पास से पांच पिस्टल, 14 गोली व लूट की दो बाइक बरामद की गयी है़ यह जानकारी ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा व बुंडू एसडीपीओ पवन कुमार ने संयुक्त रूप से दी़.
सेना की वरदी जैसे कपड़े पहन करते थे लूटपाट
बुंडू थाना के धुर्वा चौक के पास से पुलिस ने चार अपराधी तमाड़ निवासी राममोहन मुंडा, दाउद तिर्की, बुंडू निवासी शिव कुमार स्वांसी उर्फ गोल्डी, राहे ओपी निवासी दिलीप स्वांसी को गिरफ्तार किया है़ उनके पास से सेना की वरदी, तीन पिस्टल, चार गोली व एक बाइक बरामद किया गया है़ लूटपाट करने के लिए वे सेना की वरदी जैसे कपड़े पहन लेते थे, ताकि लोग उन्हें नक्सली समझें. इस गिरोह ने 30 नवंबर 2015 को बुंडू के कटहल टोली में महिला को बांध कर उसके घर से सोने-चांदी के जेवरात लूट लिये थे. गिरोह ने 23 दिसंबर 2015 को खूंटी के मोबाइल व्यवसायी से तैमारा घाटी में लूटपाट की थी़ दिलीप स्वांसी व दाउद तिर्की लूट व डकैती में जेल जा चुके है़ं
डेविड का दाहिना हाथ है मिथुन राम
ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि बेड़ो से तीन अपराधी गिरफ्तार किये गये है़ं उनमें मिथुन राम, सुंदर दास व भोदिया उरांव उर्फ बौना शामिल है़ं मिथुन राम पीएलएफआइ एरिया कमांडर प्रकाश केरकेट्टा उर्फ डेविड का दाहिना हाथ है़ वह डेविड के लिए कई बार लेवी वसूल चुका है़ उस पर रांची में दस, लोहरदगा के भंडरा थाना में दो व गुमला के भरनो में एक मामला दर्ज है़ सुंदर दास पर रांची के विभिन्न थाना में छह मामले दर्ज है़ं डेविड वर्तमान में हजारीबाग जेल में बंद है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement