रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स की इमरजेंसी दुरुस्त नहीं है. वहां नर्स पर्याप्त संख्या में नहीं है. इससे मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है. सोमवार को रिम्स की इमरजेंसी में सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक एक नर्स 11 मरीजों की देखभाल कर रही थीं.
इलाज में परेशानी होने पर कार्यरत नर्स ने प्रभारी अधीक्षक से इसकी जानकारी दी. हेड नर्स से पूछने पर पता चला कि नर्स छुट्टी पर है. हालांकि दोपहर दो बजे के बाद इमरजेंसी में अन्य वार्ड से नर्स को शिफ्ट कर तीन नर्सो को डय़ूटी लगायी गयी.
छुट्टी पर जाने से आयी समस्या : इमरजेंसी वार्ड में 11 बेड हैं. यहां हर शिफ्ट में तीन नर्स की डय़ूटी रहती है. शनिवार से चार नर्स छुट्टी पर है. उनकी छुट्टी पर चले जाने से इमरजेंसी में यह समस्या आयी. सूत्रों के अनुसार एक नर्स बिना किसी सूचना के छुट्टी पर है, जबकि अन्य नर्सो के छुट्टी का आवेदन दो दिन बाद सोमवार को मेट्रान को प्राप्त हुआ है. दो बीएससी नर्सिग की छात्रओं की डय़ूटी लगी थी, लेकिन शिक्षण कार्य के कारण वह कुछ देर के लिए डय़ूटी पर थी. इमरजेंसी वार्ड में नर्स की संख्या सीमित है, लेकिन मरीजों की संख्या वहां हमेशा अधिक रहती है. नर्सो की संख्या बढ़ाने के लिए कार्यरत नर्स मेट्रान से हमेशा आग्रह करती रहती है, पर स्थिति यथावत है.
नर्स छुट्टी पर बिना बताये चली जाती है, यह गंभीर मामला है. मेट्रान को निर्देश दिया गया है कि वह छुट्टी देने से पहले यह सुनिश्चित करे कि वार्ड में मरीजों की देखभाल कैसे किया जायेगा. सोमवार को दोपहर दो बजे निर्धारित नर्स की डय़ूटी लगा दी गयी थी.
डॉ वसुंधरा, प्रभारी अधीक्षक रिम्स