27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में आइआइटी व एम्स स्थापित हो

दिल्ली में राज्यों के वित्त मंत्रियों की बैठक. झारखंड के मुख्यमंत्री ने की मांग नयी राजधानी के निर्माण में सहयोग करने समेत पर्यटन शिक्षा, स्वास्थ्य आइटी को बढ़ावा देने की भी मांग केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली व वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा भी मौजूद थे रांची/नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के कम […]

दिल्ली में राज्यों के वित्त मंत्रियों की बैठक. झारखंड के मुख्यमंत्री ने की मांग
नयी राजधानी के निर्माण में सहयोग करने समेत पर्यटन शिक्षा, स्वास्थ्य आइटी को बढ़ावा देने की भी मांग
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली व वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा भी मौजूद थे
रांची/नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के कम से कम एक शहर को स्मार्ट सिटी बनाने, आेपन यूनिवर्सिटी व स्मार्ट ग्राम योजना के लिए केंद्रीय बजट के अलावा पुलिस आधुनिकीकरण व झरिया के लोगों के पुर्नवास के लिए केंद्रीय सहायता मांगी. दिल्ली में बजट से पहले राज्य के वित्त मंत्रियों की हुई बैठक में श्री दास ने उक्त मांगें रखी.
मुख्यमंत्री ने झारखंड में आइआइटी व एम्स की स्थापना का प्रावधान बजट में करने का आग्रह किया. बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य,आइटी व अन्य क्षेत्रों को बढ़ावा देने की भी मांग की.
केंद्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी 32 फीसदी से बढ़ा कार 42 फीसदी करने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र के उत्थान के लिए केंद्र से 5712.58 करोड़ रुपये की विशेष सहायता दे. उन्होंने नमामि गंगा योजना के तहत दामोदर नदी को शामिल कर इसकी सफाई के लिए 1640 करोड़ रुपये की मांग की. नयी राजधानी के निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ में बनने वाले न्यू रायपुर की तरह झारखंड काे 4095.30 करोड़ की सहायता देने का अनुरोध केंद्र सरकार से किया. नीति आयोग की उपसमिति की आठ केंद्रीय योजनाओं में राज्यों की हिस्सेदारी बढ़ाने के एवज में झारखंड को 583.22 करोड़ रुपये जल्द से जल्द मुहैया कराने की भी मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें