35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईमानदारी से लक्ष्य प्राप्त करें : कुलपति

रांची : रांची विवि के कुलपति ने विद्यार्थियों को सलाह दी है कि वे क्रोध से बचें. क्रोध से स्वयं का ही नुकसान करेंगे. ईमानदारी व अनुशासन से अपने लक्ष्य को प्राप्त करें. विद्यार्थी अपने शिक्षक के करीब रहें. वहीं शिक्षकों को सलाह दी कि वे बदलते परिवेश में अपने को अप-टू-डेट रखें अौर विद्यार्थियों […]

रांची : रांची विवि के कुलपति ने विद्यार्थियों को सलाह दी है कि वे क्रोध से बचें. क्रोध से स्वयं का ही नुकसान करेंगे. ईमानदारी व अनुशासन से अपने लक्ष्य को प्राप्त करें. विद्यार्थी अपने शिक्षक के करीब रहें. वहीं शिक्षकों को सलाह दी कि वे बदलते परिवेश में अपने को अप-टू-डेट रखें अौर विद्यार्थियों की कोर्स से संबंधित जिज्ञासा को दूर करें. डॉ पांडेय शनिवार को मारवाड़ी कॉलेज में टीसीएस द्वारा चयनित 27 विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दे रहे थे. नियुक्ति पत्र पानेवालों में 18 छात्र व नौ छात्राएं हैं. 17 विद्यार्थी कॉमर्स विषय से जुड़े हैं. इन विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान प्रतिमाह लगभग 13 हजार रुपये व अन्य सुविधाएं मिलेंगी. एक वर्ष के बाद इनकी सेवा नियमित होगी. प्रथम चरण में इनका चयन मैनेजेरियल ट्रेनिंग में किया गया है.
प्रतिकुलपति ने कहा कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ समाज के बारे में भी सोचें. समाज के लिए भी कार्य करें. मारवाड़ी कॉलेज में वर्ष 2009 से लगभग 1,527 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट होना अच्छी उपलब्धि मानी जायेगी. स्वागत भाषण प्राचार्य डॉ रंजीत सिंह, संचालन डॉ विनय भरत व धन्यवाद ज्ञापन डॉ एके मलकानी ने किया. इस अवसर पर एकेडमिक स्टाफ कॉलेज के निदेशक डॉ एके चौधरी, डीएसडब्ल्यू डॉ सतीश चंद्र गुप्ता, डॉ जितेंद्र सोनार, प्रो शिशिर, डॉ एएन शाहदेव, डॉ महेश्वर सारंगी आदि उपस्थित थे.
इन विद्यार्थियों का हुआ है चयन
टीसीएस द्वारा जहांगीर अंसारी, नीरज कुमार सिंह, जसबीर सिंह, मोहित कुमार, धीरज कुमार, प्रणय कुमार, पवन सिंह, रवि अभिषेक एक्का, कल्याण घोष, उत्तम मिंज, कुमार नितेश, प्रभाकर कुमार, पीयूष कुमार महतो, मोहित, सौरभ कुमार, अजय कुमार गुप्ता, जयंत कुमार महतो, शुभम कुमार, श्वेता कुमारी, मिनी कुमारी, दीपा कुमारी सिंह, काजल मिश्रा, पूजा सिंह, अलिशा जायसवाल, पायल प्रिया व दीक्षा शर्मा का चयन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें