35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग स्टेशन पर पेंटिंग का किया जिक्र, पीएम ने की सोहराय व कोहबर आर्ट की तारीफ

हजारीबाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार काे मन की बात में हजारीबाग रेलवे स्टेशन की दीवारों को सोहराय और कोहबर की पेंटिंग से सजाने की तारीफ की. कहा कि स्वच्छता अब सौंदर्य के साथ भी जुड़ रहा है. गंदगी की चर्चा छोड़ स्वच्छता की चर्चा शुरू हो गयी है. हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर देख रहा […]

हजारीबाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार काे मन की बात में हजारीबाग रेलवे स्टेशन की दीवारों को सोहराय और कोहबर की पेंटिंग से सजाने की तारीफ की. कहा कि स्वच्छता अब सौंदर्य के साथ भी जुड़ रहा है. गंदगी की चर्चा छोड़ स्वच्छता की चर्चा शुरू हो गयी है. हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर देख रहा हूं कि आदिवासी महिलाएं, स्थानीय नागरिक, कलाकार, विद्यार्थी उसे सजाने में लगे हैं.
रेलवे स्टेशन पर स्थानीय महिलाआें ने बनायी है पेटिंग : हजारीबाग रेलवे स्टेशन के उदघाटन से पहले हाजीपुर रेलवे के जीएम एके मित्तल काे रेलवे के अधिकारी वेद प्रकाश ने सोहराय और कोहबर आर्ट के बारे में बताया था. महाप्रबंधक के कहने पर संवेदक ने सीआरपीएफ कमांडेंट मुन्ना सिंह जस्टिन इमाम से मिल कर 25 से अधिक स्थानीय महिला कालाकारों को पेटिंग बनाने के लिए रेलवे स्टेशन में लगाया था. हजारीबाग के प्रथम जिला परिषद अध्यक्ष स्व लंबोदर पाठक काे श्रद्धांजलि के रूप में संवेदक ने सभी दीवारों में सोहराय और कोहबर की पेटिंग करवा दी, जो आज राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा पा रही है.
पेंट माई सीटी : हजारीबाग डीसी मुकेश कुमार ने भी शहर के स्वच्छता अभियान में सोहराय और कोहबर को शामिल किया है. पिछले छह माह में शहर के अधिकांश सरकारी भवन और स्कूल के चहारदीवारी को सोहराय और कोहबर आर्ट से सजा दिया गया है. सीआरपीएफ के सैकड़ों जवान शहर के पांच किमी गंदी दीवारों को सफेद रंगों से रंग दिया, जिस पर स्थानीय महिला कलाकारों ने सोहराय और कोहबर की आकर्षक पेटिंग कर दी है. सभी स्कूल के चहारदीवारी पर भी शिक्षक व विद्यालय सोहराय पेटिंग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें