रांची . जल संसाधन, पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी सोमवार को दिल्ली जायेंगे. वह तीन फरवरी को दिल्ली के विज्ञान भवन में होनेवाली बैठक में शिरकत करेंगे. इस बैठक में सभी राज्यों के पेयजल स्वच्छता मंत्री शामिल होंगे. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती और पेयजल स्वच्छता मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह करेंगे.
वह देश भर में पेयजल एवं स्वच्छता को लेकर चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे. श्री चौधरी झारखंड में पेयजल एवं स्वच्छता को लेकर चलाये जा रहे कार्यक्रमों और योजनाओं की मौजूदा स्थिति के बारे में बतायेंगे. योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए केंद्रीय सहायता बढ़ाने का आग्रह भी करेंगे.