कार्यक्रम में तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा, जिप अध्यक्ष सुकरा सिंह मुंंडा, जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, राजाराम महतो, लंबोदर महतो, रोशन लाल चौधरी सहित कई लोगों ने विचार रखे. मेले में कुरमाली गीत व कविता तथा चौड़ल प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही.
तमाड़ से आये हलधर महतो व उनकी टीम को सर्वश्रेष्ठ चौड़ल के लिए 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. दूसरे स्थान पर रहे ईचागढ़ के कमरसिंह मुंडा व उनकी टीम को 11 हजार तथा तीसरा स्थान पानेवाले लीबूडीह नामकुम के गोमरा व सोमरा की टीम को सात हजार का नकद पुरस्कार दिया गया. वहीं मुर्गा लड़ाई के विजेता को खस्सी प्रदान किया गया.