मौके पर ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, एएसपी, डीएसपी और सभी थाना प्रभारियों ने नये एसएसपी का स्वागत किया. इधर, योगदान के साथ ही उन्होंने सभी थानेदारों को शाम में दो घंटे तक एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. इधर, प्रभार सौंपने के बाद प्रभात कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में बेहतर काम करने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में चार चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए. किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हुई. प्रभात कुमार ने कहा कि एसएसपी कुलदीप द्विवेदी पहले से रांची से परिचित हैं. वह भी बेहतर काम करेंगे.
प्रभात कुमार ने बताया कि वे अपने कार्यकाल में शहरी पेट्रोलिंग के लिए 40 और पीसीआर वैन विभिन्न स्थानों पर तैनात करना चाहते थे. पीसीआर वैन पुलिस को मिल चुके थे, लेकिन यह काम शुरू नहीं हो सका. शहरी क्षेत्रों के सभी थानों को सीसीटीवी से लैस करने की भी उनकी योजना थी. कुछ थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाये भी गये. इन अधूरे कामों को पूरा करने की जरूरत है.