17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही नंबर से चार लोगों का पैन कार्ड

रांची: आयकर विभाग की गलतियों का खमियाजा एक साथ चार लोगों को भुगताना पड़ रहा है़ आयकर विभाग ने एक ही नाम व नंबर से चार लोगों का पैन कार्ड जारी कर दिया है. अब स्थिति यह है कि इन चारों को न तो लोन मिल रहा है और न ही वे ऑनलाइन टैक्स रिटर्न […]

रांची: आयकर विभाग की गलतियों का खमियाजा एक साथ चार लोगों को भुगताना पड़ रहा है़ आयकर विभाग ने एक ही नाम व नंबर से चार लोगों का पैन कार्ड जारी कर दिया है. अब स्थिति यह है कि इन चारों को न तो लोन मिल रहा है और न ही वे ऑनलाइन टैक्स रिटर्न फाइल कर पा रहे हैं. इनमें से एक व्यक्ति झारखंड सरकार के सचिवालय में भी पदस्थापित हैं. दूसरा व्यक्ति भोजपुर (बिहार) का रहनेवाला है. तीसरा व्यक्ति बिहार वेटनरी कॉलेज में सहायक प्राध्यापक हैं, जबकि चौथा सीसीएल में नौकरी करता है.

चारों का नाम मनोज कुमार सिंह है़ सभी के पैन कार्ड में नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि एक ही है. अलग हैं तो सिर्फ उनकी तसवीरें. आयकर विभाग ने चारों को एक ही पैन नंबर आवंटित किया है. इस कारण ऑनलाइन पैन नंबर डालने पर सभी का बैंकों से हुए कारोबार का ब्योरा दिखाया जाता है. इन सभी के नाम पर कर्ज दिखाया जा रहा है.
एेसे पता चला
सीसीएलकर्मी मनोज कुमार सिंह लोन के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गये. बैंक ने उन्हें बताया कि उन पर 35 लाख रुपये का लोन पहले से ही है. श्री सिंह ने बताया कि अब तक उन्होंने एक रुपया भी लोन नहीं लिया है, तब उनका डिटेल चेक किया गया. इसके बाद चारों लोगों ने अापस में संपर्क किया. इसी तरह सचिवालय में काम करनेवाले मनोज कुमार सिंह सीसीएल के मनोज कुमार सिंह को खोजते हुए उनके घर तक पहुंच गये. उन्होंने बताया कि वह जब टैक्स भरने गये, तो टैक्स नहीं भरा जा सका. बैंक ने लोन देने से इनकार कर दिया है. इसी तरह भोजपुरवाले व्यक्ति ने बताया कि वह एक मार्केटिंग कांप्लेक्स बना रहे हैं, जो अब वह पूरा होनेवाला है. कुछ और पैसे के लिए उन्होंने बैंक से संपर्क किया, तो कर्जदार बता उन्हें पैसा लोन नहीं दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें