मसूद ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि अब्दुल समी के साथ धातकीडीह के दो और युवकों ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली है. फिलहाल दोनों फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. वहीं आजादनगर का एक युवक फरवरी में ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान जानेवाला था. फिलहाल उसने भी शहर छोड़ दिया है. इधर, मौलाना कलीम के आजाद नगर स्थित मदरसा में युवकों को कट्टरपंथ का प्रशिक्षण देने की बात सामने आयी है. मसूद के बयान के आधार पर आइबी टीम मौलाना कलीम को पूछताछ के लिए आजादनगर थाना ले गयी थी. लंबी पूछताछ के बाद बुधवार को मौलाना कलीम को छोड़ दिया गया. इधर, जिला पुलिस व आइबी की टीम ने धातकीडीह के बिलाल को छह दिनों की पूछताछ के बाद बुधवार की शाम छोड़ दिया है.बिष्टुपुर पुलिस ने बिलाल के परिजनों को थाना बुलाया. इसके बाद उसे पीआर बांड पर छोड़ा गया.
Advertisement
मसूद के मोबाइल से मिली आतंकी हमलों की सूची
जमशेदपुर: अलकायदा के संदिग्ध आतंकी जमशेदपुर के धातकीडीह रज्जाक कॉलोनी निवासी अहमद मसूद से बरामद मोबाइल को पुलिस ने खंगाला है. इसमें पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. मोबाइल में अलकायदा द्वारा किये गये अब तक के आतंकी हमलों की सूची मिली है. इसके अलावा उर्दू में लिखे साहित्य भी हाथ लगे हैं. […]
जमशेदपुर: अलकायदा के संदिग्ध आतंकी जमशेदपुर के धातकीडीह रज्जाक कॉलोनी निवासी अहमद मसूद से बरामद मोबाइल को पुलिस ने खंगाला है. इसमें पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. मोबाइल में अलकायदा द्वारा किये गये अब तक के आतंकी हमलों की सूची मिली है. इसके अलावा उर्दू में लिखे साहित्य भी हाथ लगे हैं. पुलिस को चिप्स में कई अन्य चीजें मिली हैं, जिसका उल्लेख उर्दू में किया गया है. पुलिस उसका हिंदी रूपांतरण करा रही है. पुलिस मसूद को रिमांड पर लेकर फिर से पूछताछ करेगी.
मसूद ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि अब्दुल समी के साथ धातकीडीह के दो और युवकों ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली है. फिलहाल दोनों फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. वहीं आजादनगर का एक युवक फरवरी में ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान जानेवाला था. फिलहाल उसने भी शहर छोड़ दिया है. इधर, मौलाना कलीम के आजाद नगर स्थित मदरसा में युवकों को कट्टरपंथ का प्रशिक्षण देने की बात सामने आयी है. मसूद के बयान के आधार पर आइबी टीम मौलाना कलीम को पूछताछ के लिए आजादनगर थाना ले गयी थी. लंबी पूछताछ के बाद बुधवार को मौलाना कलीम को छोड़ दिया गया. इधर, जिला पुलिस व आइबी की टीम ने धातकीडीह के बिलाल को छह दिनों की पूछताछ के बाद बुधवार की शाम छोड़ दिया है.बिष्टुपुर पुलिस ने बिलाल के परिजनों को थाना बुलाया. इसके बाद उसे पीआर बांड पर छोड़ा गया.
पुलिस ने दिल्ली भेजी रिपोर्ट
गिरफ्तार अहमद मसूद और हथियार सप्लायर नसीम की गिरफ्तारी और दोनों से पूछताछ की बातें व जब्त सामान की विस्तृत रिपोर्ट जिला पुलिस ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को भेजी है.
दो अलग-अलग मामले दर्ज
अहमद मसूद और राजू की गिरफ्तारी पर दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गये हैं. बिष्टुपुर थाने में जितेंद्र कुमार के बयान पर अहमद मसूद, राजू उर्फ नसीम, अब्दुल समी और अब्दुल रहमान कटकी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं आजादनगर थाने में थाना प्रभारी अंजनि कुमार ने ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी राजू उर्फ नसीम के खिलाफ अवैध हथियार घर पर रखने और सप्लाई करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है.
अलकायदा आतंकी का तलाश में चतरा गयी एटीएस की टीम
रांची. आतंकी संगठन अलकायदा से संपर्क रखनेवाले एक व्यक्ति की तलाश में झारखंड एंटी टेररिस्ट सक्वॉयड (एटीएस) की टीम बुधवार को चतरा पहुंची. टीम ने वहां करीब आधे दर्जन लोगों से पूछताछ की. जानकारी के मुताबिक हरियाणा से गिरफ्तार अब्दुल शामी के बयान के आधार पर पुलिस ने 25 जनवरी को जमशेदपुर के दो युवक अहमद मसूद, अकरम शेख और नसीम नामक युवक को अलकायदा से संपर्क रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. अहमद मसूद अकरम शेख सउदी अरब जाकर जिहाद की ट्रेनिंग ले चुका है. अहमद मसूद ने एटीएस को यह जानकारी दी थी कि रांची के दो और चतरा का एक व्यक्ति भी आतंकी संगठन के संपर्क में है. इसी आधार पर एटीएस की टीम आज चतरा पहुंची. चतरा पुलिस की मदद से पुलिस ने छह लोगों से उनके घर पर जाकर पूछताछ की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement