35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने दुमका में फहराया झंडा, कहा दुमका में बनेगा कौशल विकास केंद्र

दुमका: युवाओं में हुनर विकसित करने के लिए उपराजधानी दुमका में कौशल विकास केंद्र की स्थापना की जायेगी, जबकि स्वास्थ्य व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से दुमका में काठीकुंड की तरह एक नया कल्याण अस्पताल चालू होगा. उक्त घोषणाएं मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गणतंत्र दिवस पर झंडोत्ताेलन के बाद की. उन्होंने कहा कि […]

दुमका: युवाओं में हुनर विकसित करने के लिए उपराजधानी दुमका में कौशल विकास केंद्र की स्थापना की जायेगी, जबकि स्वास्थ्य व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से दुमका में काठीकुंड की तरह एक नया कल्याण अस्पताल चालू होगा. उक्त घोषणाएं मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गणतंत्र दिवस पर झंडोत्ताेलन के बाद की.

उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार संताल परगना के लोगों के विकास के लिए कृत संकल्पित है. दुमका प्रक्षेत्र में 1179 करोड़ की लागत से 481 किमी पथ निर्माण की स्वीकृति दी गयी है.

सीएम ने कहा कि बाबा वैद्यनाथधाम-बासुकीनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार जल्द ही अधिसूचित होगा. त्रिकुट पहाड़ को पर्यटन के दृष्टिकोण से वृहत पैमाने पर विकसित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि देवघर में संताल परगना प्रक्षेत्र का पहला कृषि महाविद्यालय स्थापित हो चुका है, जिसमें इसी वर्ष से पठन-पाठन शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें