उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार संताल परगना के लोगों के विकास के लिए कृत संकल्पित है. दुमका प्रक्षेत्र में 1179 करोड़ की लागत से 481 किमी पथ निर्माण की स्वीकृति दी गयी है.
सीएम ने कहा कि बाबा वैद्यनाथधाम-बासुकीनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार जल्द ही अधिसूचित होगा. त्रिकुट पहाड़ को पर्यटन के दृष्टिकोण से वृहत पैमाने पर विकसित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि देवघर में संताल परगना प्रक्षेत्र का पहला कृषि महाविद्यालय स्थापित हो चुका है, जिसमें इसी वर्ष से पठन-पाठन शुरू हो जायेगा.