27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल सेवा परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरे जायेंगे

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा पांचवीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) 28 जुलाई 2013 या चार अगस्त 2013 को लिये जाने की संभावना है. इस बार आयोग द्वारा आवेदन पत्र ऑनलाइन मंगाये जायेंगे. हालांकि उम्मीदवारों को हार्ड कॉपी भी आयोग कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा. इस माह के अंत तक आयोग सिविल […]

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा पांचवीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) 28 जुलाई 2013 या चार अगस्त 2013 को लिये जाने की संभावना है. इस बार आयोग द्वारा आवेदन पत्र ऑनलाइन मंगाये जायेंगे.

हालांकि उम्मीदवारों को हार्ड कॉपी भी आयोग कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा. इस माह के अंत तक आयोग सिविल सेवा परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी कर देगा. आवेदन मंगाने के लिए अधिक से अधिक 45 दिनों का समय दिया जायेगा.

इस परीक्षा के लिए आयोग को प्रशासनिक सेवा के 91 व पुलिस सेवा के 41 रिक्तियां भी मिल चुकी हैं. वित्त सेवा के 31, श्रम सेवा के 20 व जेल सेवा के लिए नौ रिक्तियां पहले ही आयोग को मिली थी. कार्मिक द्वारा शीघ्र ही कुछ अन्य विभागों की भी रिक्तियां मिलने की संभावना है. जेपीएससी पांचवीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) नये पैटर्न पर लेने का फैसला लिया है.

इसके तहत पीटी में पेपर वन जेनरल स्टडीज पेपर वन व टू की परीक्षा होगी. पेपर वन में भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भारत और विश्व का भूगोल, भारतीय राजनीति व आर्थिक स्थिति, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र और झारखंड की संस्कृति तथा पेपर टू में सामान्य विज्ञान, सामान्य बौद्धिक क्षमता, राज्य की वर्तमान स्थिति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व से संबंधित सवाल पूछे जायेंगे. प्रत्येक 100 अंकों के दो मल्टीपल च्वाइस ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे. नये पैटर्न के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा में अब विभिन्न वैकल्पिक विषयों का एक प्रश्न पत्र समाप्त कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें