Advertisement
जैक सदस्यों का भत्ता बढ़ा
जैक. बोर्ड की बैठक में नवनियुक्त सदस्यों का किया गया स्वागत रांची़ : झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड के नव नियुक्त सदस्यों के भत्ते में बढ़ोतरी को जैक बोर्ड की स्वीकृति मिल गयी़ शनिवार को जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों के टेलीफोन / मोबाइल भत्ता को छोड़ सभी […]
जैक. बोर्ड की बैठक में नवनियुक्त सदस्यों का किया गया स्वागत
रांची़ : झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड के नव नियुक्त सदस्यों के भत्ते में बढ़ोतरी को जैक बोर्ड की स्वीकृति मिल गयी़ शनिवार को जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों के टेलीफोन / मोबाइल भत्ता को छोड़ सभी भत्ता में बढ़ोतरी की गयी़
मोबाइल भत्ता को 500 से बढ़ाकर एक हजार करने का प्रस्ताव था़ कुछ सदस्यों ने कहा कि मोबाइल की कॉल दर में पूर्व की तुलना में कमी आयी है, इस कारण मोबाइल भत्ता में वृद्धि की आवश्यकता नहीं है़ विद्यालय / महाविद्यालय की स्थापना अनुमति / प्रस्वीकृति के लिए निरीक्षण भत्ता एक हजार रुपये कर दिया गया़ ठहराव /विश्राम भत्ता एक हजार से बढ़ाकर 1500 कर दिया गया़
परीक्षा व मूल्यांकन में परिषद सदस्यों को निरीक्षण के लिए दी जाने वाली राशि प्रति केंद्र 400 रुपये व एक दिन में अधिकतम 2000 रुपये दिये जायेंगे़ बैठक में सरकार द्वारा देय यात्रा भत्ता जैक सदस्यों को देने पर सहमति बनी़ बैठक में दो दर्जन स्कूल कॉलेजों के स्थापना अनुमति व स्थायी प्रस्वीकृति (मान्यता) प्रस्ताव पर विचार किया गया़
बैठक में आठ स्कूल व तीन इंटर कॉलेजों की स्थापना अनुमति को स्वीकृति दी गयी़ बैठक में संविदा पर नियुक्त शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के मानदेय को 100 रुपये प्रति घंटी से बढ़ाकर 200 रुपये प्रति घंटी कर दिया गया़ इसके अलावा आठ हाइस्कूल व छह इंटर कॉलेजों की प्रस्वीकृति को भी जैक बोर्ड की मंजूरी मिली़
जैक बाेर्ड से स्वीकृत स्कूल-कॉलेजों के नाम अब स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को भेजा जायेगा़ बोर्ड की बैठक में सबसे पहले नव नियुक्त सदस्यों का स्वागत किया गया़ सदस्यों को फूल व शॉल देकर सम्मानित किया गया़ सदस्यों के स्वागत के बाद बैठक की कार्रवाई शुरू की गयी़ बैठक में जैक बोर्ड के सदस्य विधायक स्टीफन मरांडी, अनंत ओझा, नवीन जायसवाल, जैक उपाध्यक्ष फूल सिंह, माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनीष रंजन, सचिव मोहनचांद मुकिम, यमुना गिरी, एसके मिश्रा, एचबी सिंह समेत अन्य सदस्य उपस्थिति थे़
रिजल्ट में संशोधन को स्वीकृति
बैठक में अपग्रेड उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति रिजल्ट के तीसरे संशोधन को स्वीकृति दी गयी़ रिजल्ट संशोधन से चयनित नि:शक्त अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ेगी़ बैठक में निर्णय लिया गया कि आरक्षण प्रावधान की जांच के बाद संशाेधित रिजल्ट की अनुशंसा स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग से की जाये.
जांच के बाद मिलेगा एसीपी का लाभ
बैठक में जैक कर्मचारियों को एसीपी व एमएसीपी के लाभ देने के प्रस्ताव पर भी विचार किया गया़ इस पर सहमति नहीं बन सकी़ बैठक में कहा गया कि वित्तीय मामला होने के कारण पहले इसकी जांच की जाये इसके बाद प्रस्ताव बैठक में रखा जाय.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement