रांची: झारखंड में डिफेंस यूनिवर्सिटी खूंटी जिला में खोली जायेगी. डिफेंस यूनिवर्सिटी को झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय का नाम दिया गया है. यह गुजरात और राजस्थान के बाद देश की तीसरी डिफेंस यूनिवर्सिटी होगी. राज्य सरकार ने डिफेंस विश्वविद्यालय के लिए खूंटी के जरदाग में जमीन चिह्नित की है.
शनिवार को देश के रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान डिफेंस विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. खूंटी के जरदाग में 25 एकड़ जमीन पर झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय परिसर का निर्माण किया जायेगा. विश्वविद्यालय में हर साल 300 से 500 छात्रों का नामांकन हो सकेगा.
विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य सुरक्षा विज्ञान एवं प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतर मानव संसाधन उपलब्ध कराना है. विश्वविद्यालय परिसर में प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, कंप्यूटर सेंटर, छात्रावास आदि की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके अलावा पुस्तकालय, व्यामशाला, खेलकूद एवं अन्य शारीरिक प्रशिक्षण की विशेष सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. विश्वविद्यालय के छात्रों को सुरक्षा बल में नियुक्ति के लिए प्रशिक्षण एवं कोचिंग दी जायेगी. विश्वविद्यालय से डिप्लोमा, डिग्री और पीजी स्तर के प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे. विश्वविद्यालय में सुरक्षा विज्ञान एवं प्रबंधन के क्षेत्र में शोध कार्य करने की भी सुविधा उपलब्ध होगी.