Advertisement
फैसला: नियुक्ति नियमावली को सहमति, स्थायी पदों के लिए, जैक के दैनिककर्मियों को पास करनी होगी परीक्षा
रांची " झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी सीधे स्थायी पद पर सामंजित नहीं किये जायेंगे़ कर्मचारियों को स्थायी पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा पास करनी होगी. परीक्षा में सफल नहीं होने पर वे स्थायी कर्मचारी नहीं बन पायेंगे़ सरकार ने जैक में कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए नियमावली बनायी है़ नियमावली […]
रांची " झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी सीधे स्थायी पद पर सामंजित नहीं किये जायेंगे़ कर्मचारियों को स्थायी पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा पास करनी होगी. परीक्षा में सफल नहीं होने पर वे स्थायी कर्मचारी नहीं बन पायेंगे़ सरकार ने जैक में कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए नियमावली बनायी है़ नियमावली को कार्मिक व वित्त विभाग की सहमति मिल गयी है़ इसे कैबिनेट की अगली बैठक में रखा जायेगा़ .
कर्मचारियों की नियुक्ति परीक्षा लेने की जिम्मेवारी झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग को दी गयी है़ इस परीक्षा में जैक में कार्यरत कर्मियों को दस अंक का वेटेज दिया जायेगा़ इसके अलावा उम्र में भी पांच वर्ष की छूट दी जायेगी़ यह परीक्षा सचिवालय सहायक स्तरीय होगी़ जैक के दैनिक कर्मियों के अलावा सामान्य अभ्यर्थी भी परीक्षा में शामिल होंगे़.
गौरतलब है कि जैक में राज्य गठन के बाद से अब तक स्थायी नियुक्ति नहीं हुई है़ राज्य गठन के समय बिहार से जिन कर्मचारियों की सेवा झारखंड को सौंपी गयी थी, उसके बाद नियुक्ति नहीं हुई है. जैक में काम की अधिकता को देखते हुए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की स्थायी पदों पर नियुक्ति की गयी. वर्ष 2008 के बाद से दैनिक वेतन भाेगी कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं हुई है़ दैनिक वेतन भोगी कर्मी की नियुक्ति में आरक्षण समेत अन्य प्रावधान का पालन नहीं किया गया है़
विधानसभा में उठा था मामला
दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियाें का मामला समय-समय पर विधानसभा में उठाया जाता रहा है़ विधानसभा द्वारा नियमावली बनाने को कहा गया था़ इसके बाद झारखंड एकेडिमक काउंसिल ने नियमावली बनाकर सरकार को भेजा़ नियमावली में शिक्षा व कार्मिक विभाग द्वारा कई बदलाव किये गये़ उल्लेखनीय है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा बनायी गयी नियमावली में जैक कर्मचारियों के लिए सीमित परीक्षा लेने की बात कही गयी है.
मंत्रियों -विधायकाें की अनुशंसा पर नियुक्ति
झारखंड एकेडिमक काउंसिल में अधिकांश दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की नियुक्ति अलग-अलग समय पर विधायक व मंत्रियों की अनुशंसा पर हुई है़ अनुशंसा करनेवालों में पूर्व शिक्षा मंत्री, कृषि मंत्री, सांसद, विधायक व जैक सदस्य शामिल हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह ने अपने कार्यकाल में 84 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को हटा दिया था़ इसके बाद विधानसभा ने इस मामले में यथास्थिति बनाये रखने का नियमन दिया था़ जैक में वर्तमान में 270 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी कार्यरत हैं. जैक में कुल 352 स्वीकृत पद हैं, जबकि 90 कर्मचारी ही कार्यरत है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement