पहले व्यवहारिक रूप से योजनाएं सही नहीं बनती थी, केवल ठेकेदारी होती थी. अब अभियान से गावों में प्रतिनिधियों के सहयोग से योजनाएं बनेंगी, तो सही मायने में विकास होगा. सांसद ने कहा कि कई जगहों पर चेक डैम नाम मात्र का बना है. इससे कोई लाभ नहीं है. जहां जरूरत नहीं वहां चेक डैम बना दिया गया है. श्री चौधरी सोमवार को रांची समाहरणालय के सभागार में रांची जिला में योजना बनाअो अभियान 2015-16 की जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.
Advertisement
योजना बनानेे का काम ईमानदारी से हो : रामटहल
रांची . सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि गांवों में योजना बनाने का काम ईमानदारी से हो. साथ ही इस पर निगरानी भी रखी जाये. उन्होंने कहा कि योजना बनाअो अभियान सरकार की अच्छी सोच है. पहले व्यवहारिक रूप से योजनाएं सही नहीं बनती थी, केवल ठेकेदारी होती थी. अब अभियान से गावों में प्रतिनिधियों […]
रांची . सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि गांवों में योजना बनाने का काम ईमानदारी से हो. साथ ही इस पर निगरानी भी रखी जाये. उन्होंने कहा कि योजना बनाअो अभियान सरकार की अच्छी सोच है.
मौके पर उपायुक्त मनोज कुमार ने अभियान पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि प्लानिंग टीम की एक सूची बनी है. विभिन्न टोलों में ग्राम सभा का आयोजन हो रहा है. अभियान के तहत तीन दिनों का कार्यक्रम चलना है. सारा कुछ करने के बाद भौतिक सत्यापन में देखा जायेगा कि कौन सी योजना किस गांव के लिए बेहतर है, इसके बाद ही योजना का चयन होगा. मौके पर विधायक रामकुमार पाहन ने भी योजनाअों के बारे में विस्तार से अपनी बातें रखी. कार्यशाला में जिला परिषद अध्यक्ष सुकरा सिंह मुुंडा, उपाध्यक्ष पार्वती देवी, जिला परिषद सदस्य रजिया खातुन, मुन्नी देवी, सुनील उरांव, एेनुल हक भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement