रांची : विधानसभा के बजट सत्र से पहले विधायकों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जायेंगे़ बजट सत्र के विभिन्न पहलुओं की जानकारी विधायकों को दी जायेगी़ संसदीय कार्य विभाग इसको लेकर तैयारी कर रहा है़ विभाग इससे संबंधित प्रस्ताव विधानसभा को भेजेगा़ संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने बताया कि दूसरी पाली में पास हाेने […]
रांची : विधानसभा के बजट सत्र से पहले विधायकों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जायेंगे़ बजट सत्र के विभिन्न पहलुओं की जानकारी विधायकों को दी जायेगी़ संसदीय कार्य विभाग इसको लेकर तैयारी कर रहा है़ विभाग इससे संबंधित प्रस्ताव विधानसभा को भेजेगा़ संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने बताया कि दूसरी पाली में पास हाेने वाले बिल को लेकर विधायकों की जिज्ञासा रहती है़.
इसके साथ ही विधानसभा में कई विधायी पहलु हैं, जिनकी जानकारी होनी चाहिए़ विधानसभा की कार्यवाही के सफल संचालन के लिए संसदीय कार्य विभाग एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने पर विचार कर रहा है़ श्री राय ने बताया कि इस शिविर को लेकर वह सत्ता पक्ष के मुख्य सचेतक सहित दूसरे दलों के सचेतकों से बात करेंगे़
यह पूछे जाने पर कि राज्य के बाहर से किसी संसदीय सलाहकार को बुलायेंगे़ श्री राय ने कहा कि अभी तय नहीं है़ समय मिला, तो बाहर से भी संसदीय सलाहकार बुलाये जा सकते है़ ऐसे अपने राज्य में भी इन विषयों पर चर्चा के लिए सक्षम लोग है़ं इन विधायी कार्यों के कई जानकार अपने राज्य में भी है़