27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलों के 10-10 मोस्ट वांटेड अपराधी चिह्नित

बैठक. अपराधियों के खिलाफ तीन माह की कार्ययोजना तैयार जिलों के एसपी ने तैयार की 120 आपराधिक गिरोहों की सूची सभी पुलिस अधीक्षकों को दिया गया प्रशस्ति पत्र रांची : झारखंड को क्राइम फ्री स्टेट बनाना है. सब लोग मिल कर काम करें. जिलों के एसपी, रेंज के डीआइजी और जोन के आइजी के बीच […]

बैठक. अपराधियों के खिलाफ तीन माह की कार्ययोजना तैयार
जिलों के एसपी ने तैयार की 120 आपराधिक गिरोहों की सूची
सभी पुलिस अधीक्षकों को दिया गया प्रशस्ति पत्र
रांची : झारखंड को क्राइम फ्री स्टेट बनाना है. सब लोग मिल कर काम करें. जिलों के एसपी, रेंज के डीआइजी और जोन के आइजी के बीच कम्यूनिकेशन गैप (संवादहीनता) न रहे. आपस में बात करें.
मिल कर काम करें. पिछले साल हमने अच्छा काम किया है. इस साल नया टास्क तय करें और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजें. यह बात डीजीपी डीके पांडेय ने सभी जिलों पुलिस अधीक्षकों से कहा. वे राज्य की कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में सभी रेंज के डीआइजी को एक सूची दी गयी है, जिसमें हर जिले में सक्रिय 10-10 अपराधियों की सूची है. अगले तीन माह में इन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की योजना तैयार की गयी है.
डीजीपी ने कहा कि लंबा टास्क न लें. जितना पूरा कर सकें, उतना ही टास्क तय करें. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी एसएन प्रधान ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि बैठक में हर रेंज के 20 अापराधिक गिरोहों की सूची तैयार की गयी है. राज्य के छह रेंज के 120 आपराधिक गिरोहों की गतिविधियों पर आज चर्चा की गयी. इसमें फिरौती के लिए अपहरण करनेवाले, लूट-डकैती व चोरी करनेवाले और धनबाद बोकारो में सक्रिय कोयला चोर गिरोहों के बारे में चर्चा की गयी. जारी बयान के मुताबिक जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान ही रेंज स्तर पर पुलिस अधीक्षकों ने बैठक कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कार्य योजना तैयार की.
बैठक में डीजीपी ने बेहतर काम करने के लिए आइजी मुख्यालय आशीष बत्रा, जमशेदपुर के एसएसपी अनूप टी मैथ्यू समेत सभी जिलों के एसपी, सीआइडी के एसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस मुख्यालय में काम करनेवाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिया.
शहरी थानों में रखे जायेंगे कुक व जलवाहक
बैठक के दौरान पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने जिलों के एसपी को बताया कि शहरी क्षेत्र के थानों में कुक और जलवाहक को नियुक्त करना है, लेकिन इन पदों पर स्थायी नियुक्ति नहीं की जायेगी. पुलिस अधीक्षकों से कहा गया कि कुक और जलवाहक आउटसोर्स करें, ताकि थानों में कुक व जलवाहक की कमी दूर की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें