27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

45 की जगह 85 रुपये की वसूली

ओरमांझी टोल प्लाजा : यहां नियम नहीं, चलती है मनमर्जी रांची : एनएच 33 पर लगे अोरमांझी टोल प्लाजा पर लोकल कार से भी 85 रुपये वसूले जा रहे हैं, जबकि लोकल कार के लिए टैक्स की दर 45 रुपये निर्धारित की गयी है. इतना ही नहीं लोकल कॉमर्शियल कार से भी 85 रुपये वसूले […]

ओरमांझी टोल प्लाजा : यहां नियम नहीं, चलती है मनमर्जी
रांची : एनएच 33 पर लगे अोरमांझी टोल प्लाजा पर लोकल कार से भी 85 रुपये वसूले जा रहे हैं, जबकि लोकल कार के लिए टैक्स की दर 45 रुपये निर्धारित की गयी है. इतना ही नहीं लोकल कॉमर्शियल कार से भी 85 रुपये वसूले जा रहे हैं. लोकल कॉमर्शियल कार से भी 45 रुपये लेना तय है. इसके बावजूद यहां कार वालों से धड़ल्ले से ज्यादा पैसे लिये जा रहे हैं.
ऐसे कई मामले सामने आये हैं, जिसमें जबरन 85 रुपये लिये गये हैं. लोकल कार वालों द्वारा 85 रुपये लिये जाने का विरोध करने पर भी नहीं सुना गया. पूरी राशि लेने के बाद ही कार वालों को वहां से जाने दिया गया.
इस तरह की घटनाएं रोज हो रही है. तय राशि से अधिक लेने से लोग परेशान हैं, जबकि टोल टैक्स की राशि नहीं बढ़ी है. एक अप्रैल 2015 को जारी रेट चार्ट के मुताबिक ही टैक्स लिया जाना है. लोगों का कहना है कि पहले टैक्स वसूलीकर्ता कोणार्क इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा 45 रुपये ही लिये जा रहे थे, लेकिन नयी कंपनी द वेस्टवेल स्टील आयरन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वसूली का काम लिया गया है. ऐसे में किसी-किसी से ज्यादा राशि की वसूली हो रही है.
45 ही लेते हैं : मैनेजर
इस संबंध में टोल प्लाजा के मैनेजर मो तबरेज ने कहा कि अप्रैल 2015 वाली दर ही ली जा रही है. 20 किमी के दायरे वाले कार वालों से 45 रुपये ही लिये जा रहे हैं. 85 रुपये बाहर के कार संचालकों से लिये जा रहे हैं.
तय दर ही लेना है : हेड
इधर एनएएआइ के झारखंड प्रोजेक्ट हेड मनोज पांडेय ने कहा कि अप्रैल से तय दर ही लेना है. उससे अधिक किसी भी हाल में नहीं लेनी है. जो प्रावधान किये गये हैं, उसके अनुकूल ही राशि लेनी है. अगर ज्यादा वसूले जा रहे हैं, तो इसे व्यक्तिगत तौर पर देखेंगे.
रामगढ़ जानेवालों को परेशानी
सबसे ज्यादा परेशानी रामगढ़ जानेवालों को हो रही है. मात्र रामगढ़ जाने में ही इन्हें 85 रुपये देने पड़ रहे हैं. वहीं लौटते समय कभी 45, तो कभी 85 रुपये लिये जा रहे हैं. लौटते समय 85 रुपये लेने पर आने-जाने में 170 रुपये लग रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें