Advertisement
बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा से आते हैं अपराधी, करते हैं राजधानी में बैंकों की रेकी
रांची : बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र से राजधानी में आकर अपराधी बैंक के बाहर रेकी करते हैं. इसके बाद बैंक से रुपये लेकर निकलने वाले से अपराधी छिनतई और लूटपाट करते हैं और भाग जाते हैं. यह जानकारी कोतवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय सिंह को पूछताछ के दौरान कोढ़ा गिरोह का […]
रांची : बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र से राजधानी में आकर अपराधी बैंक के बाहर रेकी करते हैं. इसके बाद बैंक से रुपये लेकर निकलने वाले से अपराधी छिनतई और लूटपाट करते हैं और भाग जाते हैं. यह जानकारी कोतवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय सिंह को पूछताछ के दौरान कोढ़ा गिरोह का गिरफ्तार सदस्य पितु कुमार ने दी है. उसने गिरोह में शामिल कोढ़ा के रहने वाले अविनाशा, कल्लू और अविनाश के बारे भी पुलिस को जानकारी दी है.
इस आधार पर पुलिस की टीम ने रामगढ़ में भी छापेमारी की, लेकिन सभी फरार मिले. इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार पितु को शनिवार को जेल भेज दिया. जेल जाने से पहले पूछताछ के दौरान पितु ने पुलिस को यह भी बताया कि कोढ़ा के अधिकांश युवक लूट, छिनतई और चोरी की घटना में शामिल हैं.
समय-समय पर विभिन्न शहरों में जाकर घटना को अंजाम देते हैं. पितु ने यह भी बताया है कि वह नवंबर, 2015 में अपने गांव के कल्लू और अविनाश के साथ रामगढ़ आया था और वहां किराये के मकान में रहने लगा. गिरफ्तार होने से पहले उसने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर 11 दिसंबर, 2015 को बैंक से रुपये निकाल कर जा रही एक महिला से डोरंडा हाइकोर्ट के समीप बैग छीन लिया. बैग में 45 हजार रुपये थे. इसके कुछ देर बाद बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे एक व्यक्ति से चडरी तालाब के पास दो लाख रुपये छीन लिये.
इसके बाद वे लोग वापस रामगढ़ पहुंचे. वहां से 15 दिसंबर, 2015 को वापस लालपुर थाना क्षेत्र पहुंचे. लालपुर थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल बैंक के बाहर खड़े एक व्यक्ति से 1. 42 लाख छीन लिये. रुपये का आपस में बंटवारा करने के बाद 23 दिसंबर को सभी लोग कटिहार चले गये. 10 जनवरी, 2016 को पितु कटिहार से सहयोगी शिवा के साथ रांची पहुंचा.
फिर से बैंक से रुपये लेकर निकलनेवाले को लूटने के लिए कचहरी चौक के समीप स्थित एसबीआइ के पास वे लोग पहुंचे. पितु ने यह भी बताया है कि पिछले वर्ष उसका गिरोह करमटोली चौक के समीप बाइक सवार एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये की छिनतई कर चुका है.जानकारी के अनुसार पितु को पुलिस ने 15 जनवरी को गिरफ्तार किया था, जबकि उसका सहयोगी भाग निकलने मेें सफल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement