टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह व उनके साथियों ने विधायक श्री मंडल के पोते टुन्नू की पिटाई कर दी. दोनों ओर से हॉकी स्टिक आैर लाठियां निकाल ली गयी. मौके पर पहुंचे नवनिर्वाचित प्रमुख झूना मंडल के पति गौतम मंडल के समझाने के बाद ये लोग वहां से हटे. गोविंदपुर पुलिस के अनुसार, किसी पक्ष ने पुलिस से शिकायत नहीं की है. प्रमुख व उपप्रमुख के चुनाव को देखते हुए प्रखंड मुख्यालय में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी थी. लेकिन घटना के समय वहां पुलिसकर्मी नहीं थे. सभी भोजन के लिए चले गये थे.
जब धर्मजीत व उनके समर्थक प्रखंड से जाने लगे, तो विधायक श्री मंडल के पुत्र धरनीधर मंडल व उनके पोते टुन्नू आ धमके. टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष व उनके समर्थक पिता-पुत्र पर बरस पड़े. दोनों पक्ष हॉकी स्टिक व लाठियों से लैस था. प्रखंड कार्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पाकर गोविंदपुर थाना प्रभारी देवव्रत पाेद्दार सदल-बल पहुंचे, तब तक मामला शांत हो चुका था.